Team India Defeated Pakistan Ruthlessly By 228 Runs Netizens All Praise For Indian Players On Social Media

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबले में 228 रनों से करारी शिकस्त दे दी। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पारी 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उनके दो स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक जड़ा। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम  ओवर में महज 128 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का कुछ ऐसा रिएक्शन रहा।

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा दिया

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक के दम पर 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। उनके तीन विकेट केवल 47 रनों पर ही गिर गए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उनकी पूरी टीम 128 रनों पर सिमट गई। हारिस राउफ और नसीम शाह चोट के चलते खेलने नहीं आए। भारत ने इस मैच को 228 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: 19 चौके- 24 छक्के, टी20 का सबसे रोमांचक मैच, 10 रनों के अंदर गिरे 5 विकेट, शाई होप ने जिताया हारा हुआ मैच

सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया

 

फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-पाकिस्तान मैच में खेल रहा ये अहम खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे एशिया कप से हुआ बाहर