Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड सीरीज के बाद अब श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, शुभमन गिल की कप्तानी में इन 15 खिलाडियों को मिलेगा ODI टीम में मौका

Team India

Team India : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की कड़ी सीरीज के बाद अब टीम इंडिया (Team India) तैयार है नई चुनौती के लिए। अगला पड़ाव है श्रीलंका, जहां टीम इंडिया खेलेगी एक रोमांचक वनडे सीरीज। सबसे खास बात यह है कि इस बार टीम की कमान होगी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में। बीसीसीआई ने जिन 15 खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए चुना है, उनमें अनुभव और युवा जोश का मेल साफ नजर आ रहा है।

गिल की कप्तानी में Team India में होगी अनुभव की वापसी 

गिल की कप्तानी में श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिलेगी। टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की वापसी होगी, वहीं साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिलेगा।

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रही है, खुद गिल सामने से नेतृतव कर रहे हैं और टीम पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 से बराबरी पर है। उनकी कप्तानी से चयनकर्ता प्रभावित हैं, इसलिए रोहित की जगह उन्हें कमान सौंपी है।

यह भी पढ़ें-कौन हैं ‘श्मशान कांड’ करने वाले BJP नेता? शादीशुदा महिला के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए

अब श्रीलंका से भिड़ेगी Team India!

टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमें लार्ड्स में तीसरे मुकाबले में आमने-सामने हैं। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

श्रीलंका के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह।

तय नहीं भारत का अगला पड़ाव और टीम, BCCI का इंतजार

भारत का बांग्लादेश दौरा स्थगित होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट द्वारा भेजा गया सीमित ओवरों की सीरीज का प्रस्ताव जरूर चर्चा में है, लेकिन बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

श्रीलंका दौरे की संभावनाओं पर अटकलें जरूर लग रही हैं, लेकिन जब तक BCCI  इस पर अंतिम फैसला नहीं लेता, तब तक न तो टीम चयन की बातें पक्की मानी जा सकती हैं और न ही रोहित शर्मा या गिल की भूमिका को लेकर कोई ठोस निष्कर्ष निकाला जा सकता है।

यह भी पढ़ें-जब माथे पर पड़ा बर्फ़ का तूफान, तब भी नहीं कांपे ये 3 सितारे – खुद को साबित करने की कहानी पढ़िए यहां

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version