भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई 2023 से डोमनिका में खेला जाना है। लेकिन, भारतीय टीम (Team India) का शेड्यूल इसके बाद पूरे साल भर बीजी रहने वाला है। इसके बाद भारत को आयरलैंड के साथ भी टी20 सीरीज खेलनी और उसके बाद एशिया कप 2023 में हिस्सा लेना है। लेकिन इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) इस साल चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में हिस्सा लेने जा रही है, जिसको लेकर टीम का ऐलान होना अभी बाकी है। मगर अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस दौरे जके लिए टीम में पुराने खिलाड़ियों को एक आखरी मौका भी दिया जा सकता है।
ये खिलाड़ी करेगा अपने संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) में इस समय बेहतरीन खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है, लेकिन इनमें से ज्यादातर तो अपनी खराब फॉर्म के कारण ही टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्हें वापसी की कोई उम्मीद भी दिखाई नहीं दे रही है। इस बीच एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत की हिस्सेदारी की खबर ने फिर उनके लिए उम्मीद जगा दी है। टीम में इस बार अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया जा सकता है।
वहीं खबर यह भी मार्केट में उड़ रही है कि इस बार के एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के बाद टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने संन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि उनके प्रदर्शन में अब वो लय दिखाई नहीं दे रही है, जैसी पहले के जमाने में हुआ करती थी। उनको इस बार ये आखरी मौका मिलने वाला खूद को फिर से जोड़के के लिए, उन्होंने टीम के लिए बहुत बार मैच जिताऊ प्रदर्शन भी किया है।
भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने साल 2012 में जब करियर की शुरुआत की थी, तब स्विंग उनकी सबसे बड़ी ताकत थी और आज भी उनकी यही ताकत है, मगर हाल ही में उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है। जिसके कारण से ही वे टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट मैचों में कुल 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में तकरीबन 141 विकेट और 87 टी20 मुकाबलों में 90 विकेट प्राप्त किए हैं। उनको लंबे समय से टीम में वापस लाने की मांग उठ रही है, लेकिन उनके प्रदर्शन के कारण यह संभव नहीं है।
इसे भी पढ़ें:-