Posted inक्रिकेट

एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला डेब्यू!

Team-India-Finalised-For-Asia-Cup-2025

Asia Cup 2025 : फैंस के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर काफी उत्सुकता है और हर तरफ टीम इंडिया को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु है। इस बीच एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की एक सूची सामने आई है, माना जा रहा है कि यही टीम एशिया कप में खेलेगी।  इस टीम में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं। इस बार चयनकर्ताओं ने बड़े सितारों को बाहर कर पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, जिन्हें डेब्यू का सुनहरा मौका मिलेगा।

Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी करेंगे पदार्पण!

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जिन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उनमें साईं सुदर्शन, प्रियांश आर्य, साईं किशोर, वैभव अरोड़ा और वैभव सूर्यवंशी हैं। इन सभी ने आईपीएल 2025 में अपने दमदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।

साईं सुदर्शन ने GT के लिए आठ मैचों में 152.18 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप होल्डर हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के प्रियांश ने  मैचों में 35.89 की औसत से 323 रन जड़े हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। Asia Cup 2025 के लिए दोनों बल्लेबाज पहली पसंद हैं।

GT के ही स्पिनर साईं किशोर ने 8 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। जबकि केकेआर के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने भी 8 मैचों में 11 विकेट लिए हैं और पावरप्ले में लगातार विकेट निकालने में सफल रहे हैं। ये दोनों गेंदबाज Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दे सकते हैं।

वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू कर सबको चौंका दिया। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 156 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए हैं और 5 छक्के जड़े हैं। उनकी आक्रामकता और बेखौफ अंदाज Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार बन सकता है।

यह भी पढ़ें-बारिश के चलते रद्द हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच, दोनों टीमों में बंटे 1-1 अंक

नई ऊर्जा के साथ उतरेगी टीम इंडिया

अगर यह स्क्वॉड फाइनल होता है तो टीम इंडिया एक नई ऊर्जा और ताजगी के साथ एशिया कप (Asia Cup 2025) में उतरती नजर आएगी। युवा खिलाड़ियों का जोश और सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव मिलकर टीम को मजबूत बना सकता है। फैंस को भी इस नई टीम से बड़े धमाल की उम्मीदें हैं।

Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, साईं सुदर्शन, प्रियांश आर्य, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,  साईं किशोर, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह,प्रसिद्ध कृष्णा।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-MI vs LSG Dream11 Prediction: रातों-रात करोड़पति बनना है, तो इन हरफनमौला खिलाड़ियों को दें मौका, इस तेज गेंदबाज को चुने कप्तान

Exit mobile version