IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 17 सदस्यीय टीम लगभग फाइनल मानी जा रही है। टीम सेलेक्शन को लेकर जो नाम सामने आ रहे हैं, उन्होंने क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच खलबली मचा दी है।
इस टीम में कई नए चेहरे जगह बनाने में सफल रहे हैं, जबकि पांच बड़े और अनुभवी खिलाड़ी बाहर कर दिए गए हैं, जिनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
IND vs ENG: रोहित शर्मा संभालेंगे दौरे की कमान
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी। बल्लेबाजी में विराट कोहली, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं।
इसके अलावा इस सीरीज (IND vs ENG) में करुण नायर, रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे घरेलू क्रिकेट के परफ़ॉर्मर भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं, आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे साईं सुदर्शन को भी पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें-भारत में 22 पाकिस्तानी महिलाएं, 17 साल में पैदा किए 95 बच्चे, मामला जान मोदी जी के भी उड़े होश!
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल होंगे विकेटकीपर !
ऋषभ पंत इन दिनों काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2025 में भी उनका बल्ला पूरी तरह शांत है। इसे देखते हुए चयनकर्ता उन्हें इस सीरीज (IND vs ENG) से टीम से बाहर रख सकते हैं, उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी जा सकती है।
ध्रुव जुरेल ने अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले है,और 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन है। हालांकि अब ऋषभ पंत के खराब फॉर्म के कारण इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए जुरेल की वापसी संभव है।
ऑलराउंडर और बॉलिंग यूनिट में नए नाम
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, जबकि रवींद्र जडेजा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, कारण है उनरा खराब फॉर्म।
गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा और आकाशदीप जैसे युवा चेहरों को भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौक़ा दिया गया है।
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की इस संभावित सूची में जिन पांच बड़े खिलाड़ियों को बाहर रखा जा सकता है, उनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र शामिल हैं।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, साईं सुदर्शन, करुण नायर, अजिंक्या रहाणे, रजत पाटीदार, सरफराज खान, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-भारतीय फैंस का टूट जाएगा दिल ,अश्विन की तरह इस खिलाड़ी को भी लेना पड़ेगा संन्यास