मौजूदा समय में टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है. इसके समापन के बाद इसी साल टीम इंडिया को एशिया कप (Asia Cup 2025) में भी हिस्सा लेना है, जिसकी मेजबानी भारत के पास है. आपको बता दें कि इस बार का एशिया कप टीम इंडिया के लिए अलग होगा, क्योंकि इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे. यानी कि इस बार एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत की जर्सी में युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से जमकर कहर मचाया है.
Asia Cup 2025: रोहित- विराट की होगी टीम से छुट्टी
2025 में होने वाले एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में होगा और पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. यही वजह है कि यह तीन दिग्गज खिलाड़ी इस मेगा इवेंट में नजर नहीं आएंगे.
हालांकि यह तो तय है कि इस टूर्नामेंट में इन तीन खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मिस किया जाएगा, जिन्होंने इस फॉर्मेट में कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं और भारत को कई मैच भी जिताया है. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.
इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का एक युवा स्क्वाड बीसीसीआई द्वारा तैयार किया जा सकता है जहां घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छा करने वाले ईशान किशन जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है, उन्हें इस टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है.
इसके अलावा तिलक वर्मा, रियान पराग और कई युवा खिलाड़ी जिन्होंने अपने प्रदर्शन से हमेशा मैनेजमेंट को प्रभावित किया है वह इस टूर्नामेंट में मौका पाने के हकदार है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलती नजर आएगी. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल है जहां दोनों के बीच टूर्नामेंट में तीन मैच खेले जा सकते हैं.
Asia Cup 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है. इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम इंडिया का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है.