IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो चयनकर्ताओं ने लगभग 15 सदस्यीय स्क्वॉड को अंतिम रूप दे दिया है, और कप्तानी की ज़िम्मेदारी रोहित की जगह शुभमन गिल को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में भी टीम की कमान संभाली है। इस दौरे की अहमियत 2027 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) की तैयारियों के लिहाज़ से भी काफी मानी जा रही है।
IND vs BAN सीरीज से बाहर होंगे रोहित शर्मा!
खबरों की मानें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस दौरे (IND vs BAN) पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे, कारण है उनकी लंबे समय से चली आ रही बाएं हैमस्ट्रिंग की परेशानी, जिसके कारण उनका बांग्लादेश दौरे पर जाना मुश्किल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग की परेशानी अब गंभीर मोड़ पर पहुंच चुकी है। ऐसे में उन्हें आईपीएल 2025 के बाद सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है। यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है ताकि वे 2027 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट रह सकें।
यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे हार्दिक पांड्या, इस फॉर्मेट से ले सकते हैं संन्यास
श्रेयस अय्यर को मिल सकती है उपकप्तानी
बांग्लादेश ओडीआई सीरीज (IND vs BAN) के लिए शुभमन के डिप्टी के रूप में मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को टीम मैनेजमेंट की ओर से उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अय्यर ने हाल के घरेलू सीज़न और आईपीएल में निरंतर प्रदर्शन से खुद को साबित किया है।
इस सीरीज (IND vs BAN) को लेकर चयनकर्ताओं की रणनीति बेहद स्पष्ट नजर आ रही है। युवा खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य की टीम की नींव तैयार की जा रही है। खासकर 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लॉन्ग टर्म प्लानिंग पर जोर दिया जा रहा है।
शुभमन गिल होंगे कप्तान!
शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर टीम मैनेजमेंट में भरोसा दिखाया गया है। टेस्ट में सफल नेतृत्व के बाद अब वनडे में भी उन्हें लीडरशिप रोल सौंपा जा रहा है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत का संकेत माना जा सकता है।
टीम के अन्य अनुभवी खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। चयनकर्ता और बीसीसीआई मेडिकल टीम मिलकर खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज कर रहे हैं। ताकि बड़े टूर्नामेंट्स से पहले कोई बड़ा जोखिम न लिया जाए।
यह भी पढ़ें-IPL 2025 का सबसे बेकार सौदा, 10.75 करोड़ में लिया गेंदबाज़, पूरे सीज़न में सिर्फ 3 ओवर डाले