Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। लंबे समय तक चल रही अटकलों और तैयारियों के बाद यह तय हो गया है कि इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।
इन सब के बीच इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से भारत का दिग्गज गेंदबाज बाहर हो सकता है। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से…..
एशिया कप 2025 से पहले Team India को लगा बड़ा झटका
टीम इंडिया को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह को ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ के तहत आराम दिया गया है, ताकि उन्हें लंबे समय तक फिट बनाए रखा जा सके। यह फैसला बीसीसीआई, चयन समिति और टीम मैनेजमेंट ने मिलकर लिया है, क्योंकि अक्टूबर में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेलनी है।
Reports suggest Jasprit Bumrah is set to miss Asia Cup 2025!💔#Jaspritbumrah𓃵 pic.twitter.com/X0XfW4tO7T
— 𝐆𝐎𝐀𝐓 ⁹³𓃶 (@BUMRAHTHEGOAT93) August 2, 2025
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की ‘सुपरस्टार वेजिटेरियन ट्रायो’! ये 3 खिलाड़ी बिना मांस के बना रहे हैं मसल्स
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से हुए बाहर
बुमराह को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से भी बाहर रखा गया था। उस समय यह माना गया कि उन्हें सिर्फ एक मैच के लिए आराम दिया गया है, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि बोर्ड उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे हाई-इंटेंसिटी टूर्नामेंट में आराम दे सकता है। बुमराह की पीठ की चोट पहले भी उन्हें लंबे समय तक बाहर रख चुकी है और ऐसे में बोर्ड कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।
यह गेंदबाज पेश कर सकते है दावेदारी
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि न सिर्फ बुमराह बल्कि अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की योजना का हिस्सा नहीं हैं। इस स्थिति में भारत को तेज गेंदबाजी विभाग में नए चेहरों पर भरोसा करना होगा। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे युवा गेंदबाज़ अब प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।
भारत की बड़ी ताकत बुमराह
बुमराह की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे टूर्नामेंटों में उनका अनुभव और डेथ ओवरों में विकेट लेने की क्षमता भारत की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ बुमराह की भूमिका निर्णायक होती, लेकिन अब भारत को नई रणनीति बनानी होगी।
यह भी पढ़ें: 3 साल से टीम इंडिया का ‘वाटर बॉय’ बनकर रह गया ये खिलाड़ी! डेब्यू के इंतजार में हो रहा खत्म हो रहा करियर