Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच! 20 शतक लगाने वाले दिग्गज को सौंपी गई 2026 T20 वर्ल्ड कप तक की कमान

Team-India-Gets-A-New-Head-Coach-The-Veteran-Who-Scored-20-Centuries-Has-Been-Given-The-Command-Till-2026-T20-World-Cup

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, जिसके बाद हिटमैन और किंग कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2026 में खेला जाना है। जिससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था।

लेकिन अब माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक 20 शतक जड़ने वाला ये दिग्गज खिलाड़ी टीम की जिम्मेदी संभालेगा। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से……

Team India को मिला नया हेड कोच!

Team India

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद, गौतम गंभीर को 9 जुलाई 2024 को भारत के पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, जब उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, उनके कोच बनते ही भारत ने टी20 फॉर्मेट में कई अहम सीरीज जीती है। हालांकि उनके हेड कोच बनते ही भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में कई शर्मनाक रिकॉर्ड झेलने पड़े है, जिसके चलते उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट के बीच फैंस को लगा बड़ा झटका, 15 टेस्ट खेलकर इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक ये दिग्गज संभालेंगे टीम की कमान

आपको बता दें, गौतम गंभीर साल 2024 में गौतम गंभीर को जब टीम इंडिया (Team India) का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था। तब उनकी नियुक्ति 2026 तक नहीं बल्कि 2027 तक की योजनाओं के साथ हुई है। जिसमें अगले तीन आईसीसी टूर्नामेंट शामिल है। इसका मतलब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में गौतम गंभीर ही टीम के हेड कोच रहेंगे।

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह बेहद शानदार रहा हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 20 शतक लगे है। जिसमें 9 शतक टेस्ट में और 11 शतक वनडे फॉर्मेट में है। आपको बता दें, गंभीर 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए सबसे ज़रूरी पारियाँ खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक।

2009 में उन्हें आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला था। टेस्ट में लगातार 5 मैचों में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज है। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कुल 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 4154, वनडे में 5238 और टी20 में 932 रन बनाए है।

यह भी पढ़ें: 6 छक्कों की बरसात और नया इतिहास! टूटा रोहित शर्मा का 264 का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज़ ने ठोके 277 रन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version