Team India Gets Second Virat Kohli Hits Fours And Sixes At An Average Of 32.56

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुरु कल से शुरु हुआ। वेस्टइंडीज ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 288 रन बना लिए थे। विराट कोहली 87 और रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद थे। भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। कप्तान रोहित शर्मा ने 80 और यशस्वी जयसवाल ने 57 रन बनाए। यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दो मैचों में दो बड़ी पारियां खेल सबको काफी प्रभावित किया।

यशस्वी जयसवाल ने खेली एक और बेहतरीन पारी

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

क्वींस पार्क ओवल में पिछले दिन भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरु हुआ। टॉस जीता था मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने और उन्होंने पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी टीम इंडिया को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (80) और यशस्वी जयसवाल (57) ने शानदार शुरुआत दी। बता दें कि यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) की यह लगातार दूसरी पारी में दूसरी बेहतरीन पारी थी। उन्होंने सेलेक्टर्स को सही ठहराते हुए टीम में अपनी दावेदारी मजबूत की।

यह भी पढ़ें: IND vs WI : BCCI ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर माही कुल्हाड़ी, इस टेस्ट सीरीज के बाद लेना पड़ेगा संन्यास

टीम इंडिया को मिला दूसरा विराट कोहली!

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले टेस्ट में अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा। हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपने पर्दापण मैच में ही डबल सेंचुरी जड़ने से चूक गए। जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने पहले मैच के फॉर्म को लगातार दूसरे मैच में भी बरकरार रखा। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 57 रनों की दमदार पारी खेली। उनकी इन पारियों को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि टीम इंडिया का भविष्य काफी उज्जवल है।

अजीत अगरकर की अनदेखी के कारण एकसाथ संन्यास की घोषणा करेंगे ये 5 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर