Team India Got A Big Blow Before The World Cup 2023, This Legendary Player Was Banned

Team India: भारतीय टीम का लक्ष्य आगामी विश्व कप 2023 का खिताब जीतने का होगा। बता दें कि इस बार इसकी मेजबानी भारत ही करने जा रहा है। इससे पहले साल 2011 में भारत में इसका आयोजन हुआ था। उस बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) चैंपियन बनी थी। इस बार भी 140 करोड़ से ज्यादा भारतवासियों को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू से उसी करिश्मे की उम्मीद होगी। हालांकि उससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) को करारा झटका लगा है। उनकी टीम के सबसे धाकड़ खिलाड़ी पर प्रतिबंध लग गया है।

वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी पर लगा बैन

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने बीते दिन श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीत लिया। उनके इरादे अक्टूबर-नवंबर में अपने ही मुल्क में होने वाले आईसीसी विश्व कप पर भी अपना कब्जा जमाने के होंगे। बता दें कि 5 अक्टूबर से इस क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होगा। टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 8 अक्टूबर को करेगी। हालांकि उससे पहले उनके लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल भारतीय टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर प्रतिबंध लगा है। वह इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप 2023 (County Championship 2023) खेलने गए हुए थे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 जीतने के सपना होगा चूर-चूर, ये 5 खिलाड़ी करेंगे काम खराब

इस बड़ी वजह से झेलना पड़ेगा प्रतिबंध

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया (Team India) में टेस्ट क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर खेलते हैं। वह अपनी क्रिकेट को और बेहतर करने के लिए इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने गए हुए हैं। बता दें कि वह ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों उनपर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया। दरअसल उनकी टीम के साथी खिलाड़ी टॉम हेंसन और जैक कारसन द्वारा एक मैच में किए गए खराब व्यवहार के चलते उनकी टीम के ऊपर पेनल्टी लगाई गई। यह इस सीजन में चौथी बार हुआ जिसका खामियाजा ससेक्स के कप्तान पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भुगतना पड़ा। यानि अगले मैच में वह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

खौफ का दूसरा नाम है ये तेज गेंदबाज, घातक गेंदबाजी से तोड़ चुका है कई खिलाड़ियों की हड्डियां, बल्ले से भी दमखम दिखाने की रखता है क्षमता