Mohammed Siraj : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का लीग स्टेज अब समाप्त हो चुका है भारत समेत दक्षिण अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की टीम में सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम (Team India) का मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ होगा। सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गये जिसे बाद से ऐसा कहा जा रहा है की प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते है।
चोटिल हुए Mohammed Siraj
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए। नीदरलैंड की पारी के 15वें ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आसान सा कैच लेने में असफल रहे इसके बाद गेंद उनके गले में जाकर सीधे लगी। इसके बाद मोहम्मद सिराज को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। सिराज के चोट लगने के बाद बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम प्रबंधन चिंतित दिख रहे थे। फैन्स के बीच चिंता देखी जा रही थी।
यह भी पढ़े,,विराट कोहली ने दिखाई दरियादिली, जिसने तोड़ा दिल उसी को गिफ्ट किया खास तोहफा, वायरल हुआ VIDEO
यह खिलाड़ी कर सकता है
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच खेले गए मुकाबले भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आसान कैच पकड़ने के चक्कर चोटिल हो गए। मोहम्मद सिराज कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चले गए थे लेकिन थोड़ी देर के बाद वह फिर से मैदान में वापस आ गए। इस बीच फैंस कयास लगा रहे थे यदि मोहम्मद सिराज वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से बाहर होंगे तो उनकी जगह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हार्दिक पंड्या की जगह टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किये गए प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़े,,भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां