Virat Kohli: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बीते दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 70 रनों से जीत लिया। इसी के साथ वह फाइनल में पहुंच गई। मुकाबले की अगर बात करें तो टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतकीय पारी खेली। बता दें कि यह उनका 50वां एकदिवसीय शतक था। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि अपनी पारी के दौरान कोहली को मांसपेशियों में तेज खिंचाव आया, जिसके बाद वह कराहते हुए नजर आए। ऐसे में फाइनल में उनके खेलने पर संशय पैदा हो गया है।
Virat Kohli नहीं खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल!

टीम इंडिया (Team India) ने बीते दिन न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में परास्त कर दिया। उन्होंने 2019 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया। जीत के साथ उन्होंने खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। दूसरी फाइनलिस्ट कौन होगी, इसका फैसला ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच के बाद होगा। बता दें कि फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा। हालांकि इस मैच से पूर्व भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं। दरअसल उनकी टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। देखना होगा कि वह फाइनल में भारत की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा
शुभमन गिल भी चोट के चलते गए थे मैदान से बाहर

वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले से पहले भारत के सामने दोहरी मुसीबत खड़ी हो गई। दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बैटिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आया था। इसके बाद वह मैदान पर बैठ गए थे और काफी दर्द में भी लग रहे थे। वहीं इससे पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी यह समस्या हुई थी। उनकी तकलीफ इतनी ज्यादा थी कि, उन्हें फौरन मैदान छोड़कर जाना पड़ा। ऐसे में जबकि भारतीय टीम चैंपियन बनन से बस एक कदम दूर है, कहीं इन दो धाकड़ खिलाड़ियों का चोट उनका सपना चकनाचूर न कर दे।
‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज