Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया को मिला शुभमन गिल से भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज, WTC  फाइनल में भारत को बनाएगा चैपिंयन 

टीम इंडिया को मिला शुभमन गिल से भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज, Wtc  फाइनल में भारत को बनाएगा चैपिंयन 
टीम इंडिया को मिला शुभमन गिल से भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज, WTC  फाइनल में भारत को बनाएगा चैपिंयन 

यशस्वी जायसवाल: आईपीएल 2023 के बाद से ही भारतीय टीम अपने 18 सदस्यों के साथ इंग्लैंड के लंदन में WTC फाइनल के लिए अभ्यास में जुट चुकी हैं और टीम के तमाम खिलाड़ी भी जमकर पसीना भी बहा रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी तो आईपीएल लीग मैचों के समाप्त होने के साथ ही इंग्लैंड आ गए थे और बाकी खिलाड़ी भी 3 बैच में लंदन पहुंचे। आखरी बैच आईपीएल फाइनल के 2 दिन बाद पहुंचा, जिसमें रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल थे। वहीं दूसरे बैच में सबसे ज्यादा खिलाड़ी पहुंचे। जिसमें मुंबई के यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी शामिल थे।

शॉ और खान रहे पीछे

आपको बताते चलें कि बीते लंबे समय से ही भारतीय टीम के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और सरफराज खान टीम मौके की तलाश में रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने कई बार चयनकर्ताओं पर भी सवाल खड़े किए हैं। लेकिन, सच तो यह भी है कि काबिलियत को ही मौके सलाम ठोंकते हैं। इसी क्रम में आईपीएल के दौरान यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बल्ले से तूफान मचा दिया।

बता दें कि यशसवी जायसवाल, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान तीनों क्रिकेटर ही मुंबई से ही आते हैं। तीनों ने घरेलू क्रिकेट में अपना खूब प्रभाव भी छोड़ा है। लेकिन, खान चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए और पृथ्वी शॉ अपनी खराब फॉर्म से अभी भी जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं। आईपीएल में घटिया प्रदर्शन के कारण शॉ को भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला।

जायसवाल ने छीनी जगह

गौरतलब है कि आईपीएल राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले यशसवी जायसवाल को अब भारतीय टीम की जर्सी भी मिलने वाली हैं। हालाँकि, उनको WTC फाइनल में स्टेंड बाई क्रिकेटर के तौर पर मौका मिला है। लेकिन उन्हें आयरलैंड के विरुद्ध होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में काफी अहम किरदार मिलने वाला है। आईपीएल में उन्होंने मात्र 14 पारियों में 500 से भी ज्यादा रन बनाए थे, इसमें उनका एक शानदार शतक भी शामिल हैं। जायसवाल अभी तक तक मात्र 21 ही सालों के हैं और हाथों में लंबे-लंबे छक्के मारने की ताकत रखते हैं। यही कारण है कि सरफराज और शॉ को पीछे छोड़ उन्हें टीम में जगह मिली है।

 

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप 2023 में भारत की ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम, केएल राहुल हुए बाहर, रिंकू-यशस्वी को मिला बड़ा मौका

3 खिलाड़ी, जो WTC में जीत सकते हैं ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब, ये भारतीय खिलाड़ी सबसे अहम दावेदार

Exit mobile version