Team India Got A New Captain For The Tour Of England 2 Wicketkeepers 3 All-Rounders Included

Team India: अगले साल टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज 2021-22 में खेली गई थी। इस दौरे के कार्यक्रम पहले ही आ गए थे। दोनों ही टीमों के बीच पहला मैच 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक खेला जाएगा। बता दें कि इस दौरे पर टीम इंडिया की तरफ से एक नया कप्तान देखने को मिल सकता है। वहीं इस दौरे पर कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।

इंग्लैंड दौरे पर ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। बता दें कि इन दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला खेली जाएगी। बता दें कि इस दौरे के कार्यक्रमों का पहले ही बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया था। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक, दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से 6 फरवरी तक, तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से 19 फरवरी तक, चौथा टेस्ट 23 फरवरी से 27 फरवरी तक व पाचवां और अंतिम टेस्ट 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा। यह दौरा अफगानिस्तान सीरीज के ठीक बाद खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट छोड़ आशिकी के मैदान में उतरे रिंकू सिंह, विदेशी मॉडल के साथ इश्क लड़ाते पकड़े गए

टीम इंडिया को मिल सकता है नया कप्तान

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारतीय टीम जब अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी तो उनके सामने बैजबॉल की चुनौती होगी। गौरतलब है कि अंग्रेजी टीम ने टेस्ट क्रिकेट को आक्रामक तरीके से खेलना जबसे शुरु किया है, तब से वह और भी खतरनाक हो गई है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में हो सकती है। गौरतलब है कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक नए कप्तान का रुख कर सकती है।

इंग्लैंड दौरे पर ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल 5 टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय श्रंखला खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अफगानिस्तान दौरे के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के हाथों में हो सकती है। यह दौरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। पहला मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी रहने वाली है। आइए एक नजर डालें।

इंग्लैंड दौरे पर भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

 

सरेआम जडेजा की पत्नी ने दिखाया विधायक वाला रौब, मेयर-सांसद को झाड़ा, कहा- अपनी औकात में रहें