Team India Got A Setback In England T20-Odi Series, 4 Big Players Out

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच जल्द ही 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए इंग्लिश टीम भारत का दौरा करने वाली है। आपको बता दें, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इस दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और अब जल्द ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय स्क्वाड (Team India) का ऐलान किया जाएगा। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के स्क्वाड से कई बड़े खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए ये 4 खिलाड़ी 

1. जसप्रीत बुमराह 

Jaspreet Bumrah

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर खबरें आ रही है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज से बाहर वो गए हैं। आपको बता दें, बुमराह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे थे और इसी वजह से इन्हें मेडिकल टीम की देख-रेख में रखा गया है। बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। इसी वजह से उन्हें, भारत बनाम इंग्लैंड ओडीआई और टी20 की सीरीज से बाहर रखा जाएगा।

2. रियान पराग 

Riyan Parag

टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी रियान पराग भी चोटिल चल रहे हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुना गया था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका खेल पाना मुश्किल ही नजर आ रहा रहा। क्योंकि अभी तक इन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी के द्वारा फिटनेस का सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। इसी वजह से रियान पराग भी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए है। 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के छोड़ते ही राजनीति के मैदान में उतरने जा रहे हैं आर अश्विन! हिंदी बोलने वाले के खिलाफ खोला मोर्चा

3. केएल राहुल 

Kl Rahul

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी भारत बनाम इंग्लैंड ओडीआई और टी20 की सीरीज में सेलेक्टर्स  के द्वारा जगह नहीं दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राहुल की जगह पक्की मानी जा रही है। ऐसे में इस मेगा इवेंट से पहले मैनेजमेंट उन्हें आराम देना चाहती है। जिससे इस मेगा इवेंट के लिए ये पूरी तरह से फ्रेश रहें और बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएं।

4. कुलदीप यादव 

Kuldeep Yadav

इस लिस्ट में चौथा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव का है। आपको बता दें, कुलदीप ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया। खबरों की माने तो उन्होंने अभी तक नेट सत्र में हिस्सा नहीं लिया है। जिसके बाद उनके ऊपर इंग्लैंड के खिलाफ बाहर होने का बड़ा खतरा मंडराने लगा है।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर के साथ रोमांस करना तृप्ति डिमरी को पड़ा महंगा, मेकर्स ने लगाई करोड़ों की चपत