Posted inक्रिकेट

इन ऑलराउंडर्स की वजह से आसान नहीं Hardik Pandya की टीम इंडिया में जगह, कड़ी स्पर्धा के बीच देनी होगी टक्कर

इन ऑलराउंडर्स की वजह से आसान नहीं Hardik Pandya की टीम इंडिया में जगह, कड़ी स्पर्धा के बीच देनी होगी टक्कर

3.कमलेश नागरकोटी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी का नाम, जिन्होंने पृथ्वी शॉ के कप्तानी में अंडर19 की टीम को विश्व कप अपने नाम करने में बड़ा योगदान किया था। अपनी शानदार गति के कारण इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भारतीय टीम का भविष्य कहा जा रहा है। कमलेश भी आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

बता दें उन्होंने अब तक घरेलू क्रिकेट में मात्र लिस्ट ए क्रिकेट ही खेला हैं। कमलेश ने अब तक 9 मैच में बल्ले से 26.20 की औसत से 131 रन बनाये हैं और साथ ही गेंद से 25 के औसत से 11 विकेट भी हासिल किए हैं। इस बीच कमलेश की इकॉनमी रेट मात्र 4.76 का ही रहा है।

Exit mobile version