इन ऑलराउंडर्स की वजह से आसान नहीं Hardik Pandya की टीम इंडिया में जगह, कड़ी स्पर्धा के बीच देनी होगी टक्कर

5.दीपक चाहर
भारतीय टीम के लिए खेले दीपक चाहर ने खुद को अब तक एक गेंदबाज के रूप में साबित किया है लेकिन वो अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। ये बात उन्होंने घरेलू क्रिकेट में साबित भी किया था। बता दें दीपक चाहर भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं। उनके बल्ले में वो धार है जो विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जिया उड़ा सकती है।
बता दें आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में दीपक चाहर चोटिल होने की वजह से लीग में हिस्सा नहीं ले पाए है। मेगा नीलामी में सीएसके टीम ने दीपक पर 14 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान दीपक को चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें बाद के मुकाबलों में खेल नहीं पाए। वहीं इस साल अक्टूबर के महीने में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, ऐसे में कहा जा रहा है कि तब तक दीपक चाहर फिट होकर मैदान में वापसी कर सकते है।