Posted inक्रिकेट

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, 6 खिलाड़ी मैदान से हुए बाहर

Team India Hit By Major Setback Ahead Of Manchester Test – 6 Players Missing From Action

Team India : 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है, लॉर्ड्स में 22 रनों से हार झेलने के बाद शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम की नजर आगामी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 2 -2 से बराबर करने पर होगी। हालाँकि इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही है.इस दौरान अब टीम के 6 बड़े खिलाड़ी अगले मैच से ठीक पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान गायब रहें। जिसके बाद उन खिलाडियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

प्रैक्टिस में नजर नहीं आएं Team India के 6 बड़े खिलाड़ी

Team India

भारत एवं इंग्लैंड (IND vs ENG) के मध्य मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के चोटिल होने की खबरें सामने आई थी. अब टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम के 6 स्टार खिलाड़ी मैदान में दिखाई नहीं दिए.जो खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट से पहले आज अभ्यास के लिए नहीं पहुंचे थे, उन खिलाडियों में खुद कप्तान शुभमन गिल, दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत, आलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर तथा दिग्गज बल्लेबाज़ केएल राहुल थे.

इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता

लगातार भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर ने टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ा दी है, अब नितीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही है, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ही ऋषभ पंत को चोट लगी थी. ऐसे में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल तथा वाशिंगटन सुंदर का भी प्रैक्टिस सेशन में न आना उनके फिटनेस को लेकर फैंस के मध्य चिंता बढ़ा रहा है. फैंस यह उम्मीद कर रहे है की टीम इंडिया के ये स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो और मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आएं.

मैनचेस्टर टेस्ट जितना जरुरी

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) के लिए मुकाबला जितना जरुरी है, अगर मेजबान इंग्लैंड यह टेस्ट मैच जितने में कामयाब हो जाती है तो वह श्रृंखला अपने नाम कर लेगी। ऐसे में इंडियन टीम को तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में जीत हासिल करनी है, तो टीम को अगले दोनों टेस्ट मैच अपने नाम करना होगा।

टीम इंडिया की और खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version