Posted inक्रिकेट

VIDEO: “बुरा ना मानो होली है” चौथे टेस्ट मैच से पहले रंग में रंगी टीम इंडिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Video: &Quot;बुरा ना मानो होली है&Quot; चौथे टेस्ट मैच से पहले रंग में रंगी टीम इंडिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राहें मुश्किल हो गई हैं। कंगारुओं ने पलटवार करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अपना पहला मुकाबला जीता। इस जीत की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने WTC के फाइनल में क्वालिफाई कर लिया। हालांकि इस बीच टीम के खिलाड़ी रंगों के त्योहार होली खेलते हुए दिखाई दिए हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

रंगों में लिपटे टीम इंडिया के खिलाड़ी 

टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है। आखिरी टेस्ट करो या मरो वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। इसी बीच भारतीय खिलाड़ी रंगों का त्योहार खेलते हुए दिखाई दिए। शुभमन गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी रंगों में लिपटे दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल

टीम इंडिया के खिलाड़ी चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद पहुंचे। इसी बीच टीम के सारे प्लेयर्स ने होली भी जमकर खेली। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो पोस्ट किया जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियो के चेहरे और शरीर पर रंग पुते हुए हैं। विराट कोहली,रोहित शर्मा सहित तमाम खिलाड़ी लाल-हरे रंग में सने हुए मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी।
Exit mobile version