Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया मुश्किल में? PCB ने दर्ज कराई शिकायत, हाथ न मिलाने पर विवाद बढ़ा

Team-India-In-Trouble-Pcb-Filed-A-Complaint-Controversy-Escalated-Over-Not-Shaking-Hands

Team India: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी सुर्खियों में छाया हुआ है। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यह कदम टीम इंडिया ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के रूप में उठाया।

टीम इंडिया ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को पहले से ही सूचित कर दिया था कि वे मैच के बाद पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाएंगे। हालांकि इस फैसले ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

पीसीबी ने दर्ज कराई शिकायत?

Team India

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। PCB का कहना है कि भारत का यह रवैया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रोटोकॉल और परंपरा के खिलाफ है। मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी प्रस्तुति समारोह में हिस्सा नहीं लिया, जिसे भारतीय खिलाड़ियों की ‘नो-हैंडशेक’ नीति के खिलाफ विरोध माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ चमके ये 3 खिलाड़ी, फिर भी कोच गंभीर ओमान के खिलाफ कर रहे हैं टीम से बाहर

राष्ट्रीय सम्मान ने लिया फैसला

भारतीय टीम का मानना है कि उनका फैसला पूरी तरह से राष्ट्रीय सम्मान और शहीदों की स्मृति से जुड़ा हुआ था। वहीं PCB का कहना है कि क्रिकेट को राजनीति या अन्य मुद्दों से नहीं जोड़ना चाहिए। इस विवाद ने क्रिकेट जगत को दो हिस्सों में बांट दिया है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि टीम इंडिया ने सही संदेश दिया है, वहीं कुछ लोग इसे खेल की मर्यादा के खिलाफ बता रहे हैं।

फिलहाल इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए तत्काल कोई बड़ा खतरा तो नहीं दिखता, लेकिन यह विवाद भविष्य में और गहराई पकड़ सकता है। पाकिस्तान की शिकायत पर क्या कार्रवाई होती है, यह देखना दिलचस्प होगा। इतना तय है कि भारत-पाक मुकाबले की गर्माहट इस बार केवल मैदान पर नहीं बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के बीच आई खुशखबरी, सौरव गांगुली को मिली फिर से बड़ी जिम्मेदारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version