Posted inक्रिकेट

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स, फिटनेस में अव्वल 6 एब्स वाले 15 प्लेयर्स को मिला मौका

Team-India-Is-Fixed-For-Asia-Cup-2025-15-Players-With-Top-Fitness-And-6-Abs-Got-Chance

Asia Cup 2025: आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का कार्यक्रम इस साल काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाला है, जहां सितंबर 2025 में बीसीसीआई इस साल एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे बहुत बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है. यह टूर्नामेंट इस बार भारत में टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

इसके लिए मैनेजमेंट द्वारा अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है और बहुत जल्द ही इसके लिए स्क्वाड की भी घोषणा की जा सकती है. कहीं ना कहीं देखा जाए तो कुछ खिलाड़ियों को लेकर यह स्पष्ट है कि उनका एशिया कप (Asia Cup 2025) में खेलना तय है, क्योंकि उन्होंने हमेशा से ही भारत के लिए दमदार खेल दिखाया है. वहीं कुछ खिलाड़ियों को यहां अपनी परीक्षा देनी होगी.

Asia Cup 2025 में भारत का कप्तान होगा ये खिलाड़ी

एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जिम्मेदारी मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है जो लगभग 1 साल से इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान है. जब से टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता है और रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा है तब से लगातार सूर्या यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और अपनी कप्तानी में वह भारत को साल 2025 में होने वाले एशिया कप में भी चैंपियन बनाने की क्षमता रखते हैं.

साथ ही साथ उप कप्तान के तौर पर मैनेजमेंट शुभमन गिल को उतार सकता है जिन्होंने इस फॉर्मेट में अपने दमदार खेल से काफी ज्यादा प्रभावित किया है.

इन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलना तय

गौतम गंभीर को जब से टीम इंडिया का हेड कोच बनाया है तब से लगातार देखा जाए तो टीम में एक अलग ही बदलाव की लहर चल रही है. यही वजह है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) में भी इसका नजारा देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि आईपीएल में जिन युवा और धुरंधर खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उन्हें एक बार अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है.

पूर्ण रूप से देखा जाए तो गौतम गंभीर एशिया कप में अनुभवी और युवा जोश के साथ उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ओपनर के तौर पर देखा जाए तो मैनेजमेंट के पास इस वक्त शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल का बेहतरीन विकल्प है. साथ ही साथ ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे होनहार खिलाड़ियों का साथ है.

आठ टीमे लेगी हिस्सा

इस बार जो एशिया कप (Asia Cup 2025) होना है, उसमें आंठ टीमें भाग लेने वाली है जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और हांगकांग शामिल है. ऐसे में देखा जाए तो महीनो पहले ही सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने में जुट चुकी है, जहां पिछले बार एशिया कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के ऊपर अपनी बादशाहत को बरकरार रखने का बेहतरीन मौका है.

Asia Cup 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी एशिया कप के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: IND vs ENG: गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में गंभीर ने दी जगह

Exit mobile version