Posted inक्रिकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स, GT 5, RCB -1, तो IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी को भी मिली जगह

Team India Is Fixed For The Ind Vs Wi Test Series, Gt 5, Rcb -1, While The Unsold Player Also Gets A Place In Ipl 2025.

IND vs WI : वेस्टइंडीज और भारत के बीच (IND vs WI) आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया फिक्स हो गई है। हैरानी की बात यह है कि वेस्टइंडीज-भारत (IND vs ENG) सीरीज के लिए चुनी गई इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है जो आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहा था। गुजरात टाइटन्स (GT) से 5 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से टीम इंडिया (Team India) में एक खिलाड़ी का चयन किया है।

IND vs WI: GT से 5, RCB के 1 खिलाड़ी को मिली जगह

वेस्टइंडीज और भारत के बीच (IND vs WI) आगामी टेस्ट सीरीज़ आईपीएल फ्रैंचाइजी गुजरात टाइंट्स (GT) के चार खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।

GT के पांच खिलाड़ियों में शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज शामिल हैं, जबकि RCB से देवदत्त पडिकल को टीम में जगह मिली है। हालांकि पडिकल चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच (IND vs WI) आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में शामिल एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जिसे आईपीएल 2025 के लिए कोई खरीददार नहीं मिला था, हम बात कर रहे हैं, नारायन जगदीशन की, जिन्हें नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला।

यह भी पढ़ें-‘मेरी मर्जी जो किया….’ : साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बताया क्यों किया ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन

शुभमन गिल होंगे कप्तान!

 

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी। गिल ने बतौर बल्लेबाज और कप्तान खुद को साबित किया था। गिल ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी की थी।

वहीं बतौर बल्लेबाज गिल पाँच मैचों में 75.40 की औसत से चार शतकों सहित 754 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में 269 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली। वे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा और इंग्लैंड में  700 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई बने।

ध्रुव जुरेल संभालेंगे विकीटकीपर की जिम्मदारी

नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी पंत के चोटिल होने पर जुरेल ने ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।

जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में होगी। ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और नीतिश कुमार रेड्डी टीम में शामिल हैं।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिकल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा, नीतिश कुमार रेड्डी, एन.जगदीशन।

नोट- बीसीसीआई द्वारा अभी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है, ये टीम केवल संभावनाओं पर आधारित है।

यह भी पढ़ें-कौन हैं अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लैला फैसल? क्या है प्रोफेशन और कितनी पढ़ी-लिखी? जानिए सबकुछ

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version