Posted inक्रिकेट

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया तैयार, सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो ये खिलाड़ी बना नया उपकप्तान

Team-India-Is-Ready-For-Asia-Cup-2025-Suryakumar-Yadav-Is-Captain-While-This-Player-Is-New-Vice-Captain

Asia Cup 2025 : इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) सितंबर महीने में आयोजित होना है जो टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पिछले बार जब इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हुआ था तो भारत ने इस खिताब को जीतने में सफलता हासिल की थी जहां इस बार देखा जाए तो रोहित, विराट और जडेजा के टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद एशिया कप में टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी, जहां एक मजबूत और विनिंग कांबिनेशन के साथ मैनेजमेंट इस टूर्नामेंट में उतरना चाहेगी. जिसमें एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी को मौका मिलेगा.

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव पर मैनेजमेंट को है भरोसा

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद से ही देखा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव लगातार टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी करते नजर आ रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने अभी तक कोई भी टी-20 सीरीज नहीं हारा है. यही वजह है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी सूर्यकुमार यादव्व टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे. सूर्या की कप्तानी में भारत के पास मौका होगा कि वह एशिया कप में अपनी बादशाहत को बरकरार रखें और दोबारा से खिताब पर कब्जा जमाए.

यह खिलाड़ी बना उप कप्तान

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को एशिया कप में उप कप्तान की जिम्मेदारी दी जा सकती है जिनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है और उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. यही वजह है कि मैनेजमेंट उन्हें यह जिम्मेदारी देना चाहती है.

इन खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की एक बहुत बड़ी फौज नजर आने वाली है, जहां शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की ओपनिंग जोड़ी कमाल दिखा सकती है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कई दफा भारत के लिए बेहतरीन शुरुआत की है और एशिया कप में भी इन खिलाड़ियों से इसी तरह की उम्मीद की जा रही है. यह दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2025 में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं जिनका यह बेहतरीन आंकड़ा एशिया कप में भारत के काम आएगा.

इसके अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री होगी जो इस वक्त आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से तहलका मचा रहे हैं. एशिया कप में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे जो अभी अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह फिट हो चुके हैं. यही वजह है की टीम इंडिया पूरी तरह से मजबूत दिख रही है.

ASIA CUP 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ये 17 नाम हुए कंफर्म, रहाणे-हार्दिक-करूण नायर को भी मिली जगह

Exit mobile version