Team India Jumped In Points Table Pakistan Out Of Asia Cup 2023 See The Equation Of Super-4

Asia Cup 2023 Points Table: एशिया कप 2023 में सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टीम इंडिया ने इस मैच को 228 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम  ओवर में महज 128 रनों पर ही सिमट गई। इसी के साथ भारत ने सुपर-4 का आगाज जीत के साथ किया। वहीं अब एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में भी फेरबदल हुआ है, आइए एक नजर डालें।

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा दिया

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक के दम पर 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान के तीन विकेट केवल 47 रनों पर ही गिर गए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उनकी पूरी टीम 128 रनों पर सिमट गई। भारत ने इस मैच को 228 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में भी फेरबदल हुआ है।

यह भी पढ़ें: 19 चौके- 24 छक्के, टी20 का सबसे रोमांचक मैच, 10 रनों के अंदर गिरे 5 विकेट, शाई होप ने जिताया हारा हुआ मैच

एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

Asia Cup 2023 Points Table
Asia Cup 2023 Points Table

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के तहत तीसरे मुकाबले में आमने-सामने थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 228 रनों से जीत लिया। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही इस मैच के दौरान काफी लाजवाब रही। वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के गेंदबाजों सहित बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। भारत ने इस जीत के साथ एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में अपना खाता खोल लिया। एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में अब भारतीय टीम टॉप पर पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान श्रीलंका के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

 

फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-पाकिस्तान मैच में खेल रहा ये अहम खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे एशिया कप से हुआ बाहर