भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। इस दौरान में भारत में पहले टेस्ट और बाद में वनडे सीरीज को जीता। हालांकि अब टी20 सीरीज के दौरान शुरू के दोनों मैच टीम इंडिया (Team India) हार चुकी है और अब फैंस को सीरीज भारत जीतेगा, इसको लेकर कोई उम्मीद बची नहीं है। लेकिन, अभी भी बीसीसीआई भारतीय टीम (Team India) में एक्सपेरिमेंट और परिवर्तन करने पर तुली हुई है। साउथ अफ्रीका खिलाफ वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑप्शनल कप्तान हार्दिक पंड्या को भी बाहर करने को तैयार है। टीम इंडिया (Team India) को इस सीरीज में नया कप्तान भी मिलने वाला है।
केएल राहुल को मिली कप्तानी

आपको बताते चले की अपने डेब्यू के दौरान टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में कप्तान बनाया जाएगा। बतौर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान केएल राहुल का रिकॉर्ड बढ़िया रहा है, उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कई सीरीज भी जिताई है। ऐसे में कप्तान बनने को लेकर उनकी दावेदारी थोड़ी और भी मजबूत हो जाती है।
केएल राहुल जैसे फ्लॉप बल्लेबाज को बीसीसीआई ने टीम में मौका दिया है। तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा को ड्रॉप किया गया है, विराट कोहली को भी ड्रॉप किया जाएगा और हार्दिक पांड्या को भी ड्रॉप करने की संभावना जताई जा रही है। इनके साथ साथ विश्व के नंबर वन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी भारतीय टीम (Team India) से आउट कर दिया जाएगा। बीसीसीआई का यह फैसला फैंस के बिल्कुल समझ के परे हो चुका है और सोशल मीडिया पर इस को लेकर बातें भी बढ़ती जा रही है।
इन 10 खिलाड़ियों को मिला मौका
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बीसीसीआई कुछ नए चेहरों को मौका देना चाहती है। जिसमें युवा व प्रतिभाशाली बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी नाम शामिल है। उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में छाप छोड़ी थी और साथ ही टेस्ट में अपना पहला शतक भी अपनी डेब्यू पारी में लगाया था। ऐसे में उनका इस टीम में होना निश्चित हो जाता है। उनके साथ साथ 9 अन्य खिलाड़ी ऐसे होने वाले हैं, जिन्हें बीसीसीआई या तो पहला मौका दे रही है या फिर लंबे समय बाद टीम में वापसी करने का चांस दे रही है।
साउथ अफ्रीका खिलाफ ऐसी होगी भारतीय टीम:- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, यूज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: 4,4,4,4,6,6..चेतेश्वर पुजारा ने विदेशी सरज़मी पर भारत का बढ़ाया मान, तूफानी शतक ठोक अंग्रेजों के उड़ाए परखच्चे
शोएब अख्तर को टी20 लीग खेलने का आया ऑफर, अब इंग्लैंड में करेंगे अपना डेब्यू