इस टीम के लिए खेलेंगे Mohammed Shami
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने खुलासा किया है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, शमी का कहना है कि वह अब पूरी तरह फिट हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। इससे पहले भी उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं थी, जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप से बाहर बैठना पड़ा था।
एशिया कप के बीच मोहम्मद शमी ने किया बड़ा फैसला, अब इस नई टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट
Mohammed Shami को करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत
वहीं, बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, फिलहाल शमी (Mohammed Shami) के लिए भारतीय टीम में वापसी करना कठीन है. वो दिलीप ट्रॉफी में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उनकी बढ़ती उम्र की भी अनदेखी नहीं की जा सकती है. लेकिन आईपीएल में बने रहने के लिए मोहम्मद शमी को लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहना होगा. नहीं तो वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब शमी के लिए टीम इंडिया की तरह आईपीएल के भी दरवाजे बंद हो जाएंगे.
टीम इंडिया से बाहर, फिर भी करोड़ों के मालिक, जानिए मोहम्मद शमी की कुल नेटवर्थ
शमी का रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 64 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3.31 की इकोनॉमी रेट से 229 विकेट लिए. वहीं, वनडे 108 मैचों में 5.58 की इकोनॉमी से 206 विकेट गिराए. जबकि, टी20 फॉर्मेट में शमी ने 25 मुकाबलों में 27 विकेट अपने नाम किए.
Bengal Team — Ranji Trophy 2025-26 शेड्यूल
मैच # | विरोधी टीम | तिथियाँ | विवरण / स्थान |
---|---|---|---|
1 | Uttarakhand | 15–18 अक्टूबर 2025 | Bengal vs Uttarakhand (ESPN.com) |
2 | Gujarat | 25 अक्टूबर 2025 | Bengal vs Gujarat (IPL) |
3 | Tripura | 1 नवंबर 2025 | Bengal vs Tripura (IPL) |
4 | Railways | 8 नवंबर 2025 | Railways vs Bengal (cricbuzz.com) |
5 | Assam | 16–19 नवंबर 2025 | Bengal vs Assam (ESPN.com) |
6 | Services | 22–25 जनवरी 2026 | Bengal vs Services |
ये भी पढ़ें: फैशन में किसी हीरो से कम नहीं ये 5 भारतीय क्रिकेटर, जिनके स्टाइल पर मरती हैं लाखों लड़कियां