Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा है। 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Team India) सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई। इस हार की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन रहा है। टीम में कई खिलाड़ियों से बेहतर योगदान की उम्मीद थी, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। आइए जानते है उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें टीम इंडिया की इस हार का गुनहगार माना जा रहा है।
Team India की हार के ये 5 खिलाड़ी बने दोषी
1. यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है। जायसवाल से उम्मीद थी कि वह केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को एक मजबूत शुरुआत देंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। पहली पारी में जायसवाल 12 रन बनाकर चलते बने, जबकि दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने संजीव गोयनका पर कसा तंज, बोले – ‘उनकी कप्तानी थकाने वाली थी….’
2. केएल राहुल
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय (Team India) विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है। केएल राहुल से उम्मीद थी कि वह कोलकाता टेस्ट में बड़ी पारी खेल भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाएंगे लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं रहे। पहली पारी में उन्होंने ठीक थक प्रदर्शन करते हुए 39 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरी पारी में जब टीम दवाब में थी और उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी तो वह 1 रन बनाकर आउट हो गए।
3. ऋषभ पंत
इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय (Team India) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। चोट से वापसी कर रहे पंत से सबको बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन पहले ही टेस्ट मैच में वह बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में उन्होंने 27 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वह महज 2 रन बनाकर चलते बने।
4. ध्रुव जुरेल
इस लिस्ट में ध्रुव जुरेल का नाम भी शामिल है। अनुभवी खिलाड़ियों को नजअंदाज कर जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। हालांकि इस दौरान वह खुद को साबित नहीं कर पाए। पहली पारी में जहां जुरेल 14 रन बनाकर आउट हुए तो वही दूसरी पारी में वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी विजेता टीम की हार का मुख्य कारण बनी।
5. अक्षर पटेल
भारत की हार के दोषियों की लिस्ट में पांचवां और आखिरी नाम हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल का है। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अक्षर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस मैच में वह बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप साबित हुए है। इस मैच में वह दोनों पारियों में सिर्फ 42 रन ही बना सके, जबकि गेंदबाजी में वह सिर्फ 2 विकेट ही ले सके।
यह भी पढ़ें: KKR ने कर दिया बड़ा ऐलान, वरुण चक्रवर्ती को बनाया टीम का नया कप्तान
