Team India Led By Jasprit Bumrah Did Wonders Beat Ireland 2-0 Sealed The Series Ind Vs Ire Read Full Match Report

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की श्रंखला कल समाप्त हो गई। कल यानि 23 अगस्त को खेला जाने वाला तीसरी एवं अंतिम टी20 बारिश के चलते धुल गया। यह मैच बिना एक भी गेंद खेले ही खत्म हुआ। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। यह जीत भारतीय युवा खिलाड़ियों के अंदर काफी आत्मविश्वास पैदा करेगी। पहले दोनों टी20 मैचों का कैसा रहा हाल, आइए विस्तार से जानते हैं।

भारत ने पहला मैच डकवर्थ लुइस नियम से जीता

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

डबलिन में 18 अगस्त को भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की टीमें 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने थी। टॉस जीता था टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 139 रन ही बना पाई। इसका श्रेय जाता है टीम इंडिया के गेंदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और प्रसिद्ध कृष्णा को जिन्होंने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस छोटे से लक्ष्या का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए थे कि तभी बारिश ने दस्तक दे दी। डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत ने 2 रन से इस (IRE vs IRE) मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल 

दूसरे टी20 मुकाबले का कुछ ऐसा रहा हाल

Rinku Singh
Rinku Singh

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच 20 अगस्त को दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया था। इस एकतरफा मैच को टीम इंडिया ने 33 रनों से जीत लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपने पूरे 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी टीम की तरफ से रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बेहतरीन पारी खेली। अपना दूसरा ही मैच खेल रहे इस युवा खिलाड़ी ने 21 गेंदों में 38 रन ठोके। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम अपने पूरे 20 ओवर के खेल में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।

तीसरा और अंतिम टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया

Ind Vs Ire
Ind Vs Ire

तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी एवं अंतिम मैच में कल यानि 23 अगस्त को भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की टीमों की भिड़ंत होनी थी। डबलिन के द विलेज ग्राउंड में यह मुकाबला खेला जाना था। हालांकि इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। दरअसल मैच से पूर्व से ही बारिश होने लगी। यह सिलसिला लगातार जारी रहा जिसके चलते अंपायरों ने इस मुकाबले को रदद् कर दिया। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की श्रंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…