Posted inक्रिकेट

मोहसिन नकवी के हाथों में छोड़ दी टीम इंडिया ने एशिया कप की ट्रॉफी, अब किस के पास रहेगी और कहां जाएगी?

Team India Left The Asia Cup Trophy In The Hands Of Mohsin Naqvi, Now Who Will Keep It And Where Will It Go?
Team India left the Asia Cup trophy in the hands of Mohsin Naqvi, now who will keep it and where will it go?

Mohsin Naqvi : एशिया कप फ़ाइनल के बाद तब विवाद हो गया, जब टीम इंडिया ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी  से एशिया कप (Asia Cup) ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी लगभग 20 मिनट तक भारतीय टीम का इंतजार करने के बाद खुद ही ट्रॉफी लेकर चले गये, जिससे फैंस भी आश्चर्य में पड़ गए, अब सवाल यह है कि आख़िर ट्रॉफी कहाँ जाएगी और इसे कौन रखेगा? तो आईये जानते हैं इस सवाल का जवाब…

टीम इंडिया ने Mohsin Naqvi के हाथों में छोड़ी ट्रॉफी

टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए एशिया कप के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीता। हालाँकि, मैच के बाद के बाद टीम इंडिया के कदम से पाकिस्तानी खिलाड़ियों और नकवी को झटका लगा।

दरअसल टीम इंडिया ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री और पीसीबी का अध्यक्ष भी है, से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारत के इस रुख के कारण ट्रॉफी नकवी के पास ही रह गई और वह उसे लेकर चला गया।

यह भी पढ़ें-सिर्फ 1 गेंद… और टीम इंडिया बन गई चैंपियन, पाकिस्तान कभी नहीं भूला पाएगी ये खिलाड़ी

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने जताया विरोध

इस घटना के, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भारत की जीत के बावजूद ट्रॉफी और पदक लेकर चले जाने के लिए नक़वी पर तीखा हमला बोला। सैकिया ने कहा कि हम ऐसे नेता से पदक नहीं ले सकते जो भारत के खिलाफ “युद्ध छेड़ने” वाले देश का प्रतिनिधित्व करता हो।

उन्होंने एएनआई से कहा कि भारत अपने सिद्धांतों पर अड़ा हुआ है, लेकिन नक़वी का ट्रॉफी को अपने होटल के कमरे में ले जाना “अप्रत्याशित और खेल भावना के विपरीत” था। सैकिया ने समारोह के दौरान हुए इस अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

अब किस के पास रहेगी और कहां जाएगी ट्रॉफी ?

नकवी की इस हरकत के बाद अब ये बड़ा सवाल है कि ट्रॉफी किसके पास रहेगी, तो नियमों के अनुसार यह ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी और नकवी को इसे भारत को सौंपना ही पड़ेगा, अगर नकवी ऐसा नहीं करता है तो आईसीसी पाकिस्तान को कड़ी सजा दे सकता है।

सैकिया ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ट्रॉफी और पदक भारत के हैं और उन्हें बिना किसी देरी के वापस कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि सद्बुद्धि आएगी और पदक वापस कर दिए जाएँगे।”

यह भी पढ़ें-6 बच्चों के पिता बनेंगे Armaan Malik, पहली पत्नी पायल ने सोशल मीडिया पर दी फैंस को खुशखबरी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version