Posted inक्रिकेट

10 जून है Team India के लिए बेहद खास दिन, पहली बार टेस्ट टीम ने लॉर्ड्स में फहराया था तिरंगा

Team India ने 36 साल पहले लॉड्स में फहराया था तिरंगा
Team India ने 36 साल पहले लॉड्स में फहराया था तिरंगा

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के चलते भारत का नाम सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि विदेश में भी खूब रोशन किया है। जहां आज का दिन यानी 10 जून Team India के लिए काफी ऐतिहासिक दिन है। बता दें इसी दिन 54 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत को लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी। जहां साल 1986 में Team India ने कपिल देव की कप्तानी में ये कारनामा कर दिखाया था और पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर जीत का जश्न मनाते हुए अपने देश का झंडा फहराया था। आइये बताते है आज के इस खास दिन के बारे में…

Team India ने 36 साल पहले लॉड्स में फहराया था तिरंगा

Team India ने 36 साल पहले लॉड्स में फहराया था तिरंगा

दरअसल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 10 जून का दिन खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि 36 पहले Team India को पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर जीत हासिल हुई थी। जहां कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने 10 जून 1986 को इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में भारत को 11 वीं कोशिश के बाद ये जीत प्राप्त हुई थी। जहां मैच में 54 सालों बाद जीत हासिल कर भारतीय खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स में तिरंगा फहराया था। जो कि देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया है।

कपिल देव ने छक्का जड़कर भारत को जिताई थी जीत

Team India ने 36 साल पहले लॉड्स में फहराया था तिरंगा

बता दें उस दौरान Team India के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य था। टीम का स्कोर 78 रन पर चार विकेट और फिर 110 रन पर 5 विकेट था। लेकिन जैसे ही कपिल देव क्रीज पर आए, तो उन्होंने अपनी कप्तानी कमान संभालते हुए सिर्फ 10 गेंदों पर 23 रन ठोक दिए और फिल एडमंड्स की गेंद पर सिक्स लगाते हुए भारत को ये जीत दिलाई। वहीं रवि शास्त्रा ने 44 गेंदों का सामना किया और 3 चौंकों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद लौटे

लीड्स में 54 सालों बाद मिली थी जीत

Team India ने 36 साल पहले लॉड्स में फहराया था तिरंगा

बता दें Team India के टेस्ट मैचों का सफर लॉर्ड्स से ही शुरू हुआ था। जहां साल 1932 में भारत को अपने पहले टेस्ट में 158 रनों से हार मिली थी। वहीं भारत ने यहां लगातार शुरुआती 6 टेस्ट गंवाए, जो कि साल (1932-1967) के बीच रहे। इसके साथ ही साल 1971 में पहली बार भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा था। लेकिन 1974 के अगले दौरे में एक बार फिर भारत को हार का सामना करना पड़ा और सन 1979 में एक बार फिर से मैच ड्रॉ रहा, लेकिन 1982 में एक और हार मिली। आखिरकार 1986 में भारत ने लॉर्ड्स में पहली जीत हासिल की।

Exit mobile version