Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय टीम (Team India) को 240 पर ढेर कर दिया। इसके बाद 43 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया।
हालांकि, भारतीय फैंस इस हार के बाद अपने खिलाड़ियों से ज्यादा ग्राउंड अंपायर से नाराज हैं। उनका कहना है कि यह अंपायर टीम इंडिया के लिए पनौती है और इन्ही के कारण नॉकआउट स्टेज के मुकाबलों में भारत को हार झेलनी पड़ती है।
Team India के लिए पनौती साबित हुआ ये अंपायर

दरअसल , भारतीय फैंस खिताबी मुकाबले में मिली इस हार का जिम्मेदार मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) को बता रहे हैं। उनका कहना है कि आईसीसी के जिस नाकआउट मैच में केटलब्रॉ ने अम्पायरिंग की है, उसमें भारत (Team India) को हार मिली है।
आपको बता दें कि रिचर्ड केटलब्रॉ 2014 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल,2016 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अंपायरिंग कर चुके हैं, जिनमें भारत को हार झेलनी पड़ी। अब इस सूची में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भी शुमार हो चुका है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि आईसीसी के नॉकआउट मैचों में केटलब्रॉ भारत का काल साबित होते हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान
फैंस ने रिचर्ड केटलब्रॉ पर निकाला अपना गुस्सा

भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले के बाद मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ को सम्मानित करने के लिए स्टेज पर बुलाया गया। इस दौरान स्टेडियम पर बैठे फैंस का गुस्सा उन पर फूट पड़ा। दर्शकों ने केटलब्रॉ को देखते हुए ‘बू’ की आवाज वाला साउंड निकालकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
इस वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे आप भी नीचे देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी फैंस रिचर्ड केटलब्रॉ पर निशाना साध रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि आगे से उन्हें भारत (Team India) के बड़े मुकाबले में अंपायर नियुक्त न किया जाए।
Richard Kettleborough getting booed when he was on the stage
Biggest panauti of Indian team and he proved once again today. Also, LBW didn't go in our favour with Labuschagne#INDvAUS #CWC2023Final pic.twitter.com/boIAf951N9
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) November 19, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश