Posted inक्रिकेट

रोहित-द्रविड़ ने अगर इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में किया शामिल, तो किसी भी हाल में T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जीतना है मुश्किल

Team India May Lose T20 World Cup Because Of These Players
Team India may lose T20 World Cup because of these players

Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 रविवार से अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा। पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी भारतीय टीम ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट टीम इंडिया के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी कर चुके हैं। भारत के ओवर ऑल स्क्वाड पर नजर डालें को उनका अनुमान गलत नहीं कहा जा सकता।

मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके प्लेइंग इलेवन में होने से टीम इंडिया (Team India) को बड़ा नुकसान हो सकता है और उनका ख़िताब जीतना का सपना भी टूट सकता है। आइये जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी?

1. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चोट के बाद वापसी करते हुए आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। इसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड में भी जगह मिली। मगर इससे पहले ऋषभ 2021 और 2022 में भी टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, जहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस दौरान उन्होंने कुल 5 पारियों में 87 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर उन्हें इस बार भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो भारत का ख़िताब जीतना लगभग नामुमकिन है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका पहुंचते ही टीम इंडिया में इस बात को लेकर फैला खौफ, तो राहुल द्रविड़ को आया गुस्सा, सीधा कर दी ICC से शिकायत

2. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के धाकड़ विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं। उनके ओवरऑल आंकड़ें भी काफी शानदार हैं, लेकिन पिछले दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 10 मैचों में 281 रन बनाए हैं, लेकिन महत्पूर्ण मैचों में वे फ्लॉप साबित हुए हैं। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी सूर्या दहाई का आंकड़ा छूने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दिए। ऐसे में उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना टीम इंडिया (Team India) के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

3. युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने नीली जर्सी वाली टीम को कई मैच जिताए हैं। मगर इसके बावजूद यह पहला मौका है, जब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से टीम का कॉम्बिनेशन खराब हो सकता है। उनके लिए रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक को ड्रॉप करना पड़ेगा, जो टीम के हित में नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, संजू होंगे बाहर, तो 7 मैच विनर खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version