Team India

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. बीसीसीआई ने उनके भविष्य को लेकर पहले ही उनसे सवाल पूछा है. ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित के बाद एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है, जो युवा है और लगातार इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी को उप कप्तान बनाकर कप्तानी के गुर भी बीसीसीआई ने सीखने के मौके दिए.

Team India: ये खिलाड़ी होगा अगला वनडे कप्तान

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं शुभमन गिल हैं, जो इस वक्त टेस्ट में पूरी तरह से बेस्ट हैं और वह अगले वनडे कप्तान के तौर पर सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि रोहित के बाद इस खिलाड़ी को वनडे कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि इनके अंदर क्षमता नजर आ रही है कि वह टीम को संभाल सकते हैं. फिलहाल वो इस फॉर्मेट में भारत के उप कप्तान हैं और रोहित शर्मा से मैदान पर कप्तानी के गुर भी सीख रहे हैं.

तीनों फॉर्मेट में पक्की कर ली जगह

25 वर्षीय शुभमन गिल बेखौफ और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने देखते ही देखते टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों ही फॉर्मेट पर अपनी जगह पक्की कर ली है. जो अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए इसी तरह शानदार तरीके से क्रिकेट खेल सकते हैं. इस खिलाड़ी ने 48 वनडे मैंचो में 2415 रन बनाए है.

गिल ने वनडे फॉर्मेट में कुल 8 शतक लगाने का काम किया है.जो बैटिंग के साथ-साथ लीडरशिप के मामले में भी बेस्ट और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते नजर आते हैं. अगर उन्हें कप्तानी सौंपी जाती है तो वह लंबे समय तक इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं.

भविष्य की तरफ देख रहे हैं चयनकर्ता

मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी शुभ्मन गिल को उप कप्तान बनाया गया है, जबकि टीम में हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिससे साफ समझा जा सकता है कि चयनकर्ता भविष्य के बारे में सोच रहे हैं.  क्योंकि इसके बाद जो 2027 में वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है उस वक्त रोहित की उम्र 40 के पार हो जाएगी. ऐसे में उससे पहले ही मैनेजमेंट गिल को एक कप्तान के रूप में तैयार करना चाहता है.

Read Also: कुलदीप यादव पर भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ने मिलकर सुनाई स्पिनर को मां – बहन की गालियां