Team India Picked Squad For Australia Series After Asia Cup 2023 Arjun Tendulkar Got Big Chance

Team India: भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है। उनका सामना अब 10 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा। बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट के 2 दिन बाद से टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज के कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा। इस श्रंखला के लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड में कौन-कौन से खिलाड़ी टीम में शामिल किए जा सकते हैं, उनपर आइए एक नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Team India
Team India

भारत को इस साल एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप जैसा आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेलना है। इस बार भी फैंस को उनसे 2011 विश्व कप वाले करिश्में की उम्मीद होगी जब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) चैंपियन बनी थी। हालांकि उससे ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। इस दौरे के लिए कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला-22 सितंबर को खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा व आखिरी और अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी

सीनियर खिलाड़ियों का आराम दिया जा सकता है

Team India
Team India

एशिया कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) 3 वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। इसके ठीक बाद उन्हें विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। उस लिहाज से यह श्रंखला काफी महत्वपर्ण होने वाली है। टीम मैनेमेंट के पास खिलाड़ियों को वर्कलोड को मैनेज करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसका सबसे बड़ा कारण है वर्ल्ड कप करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। ऐसे में इतने लंबे समय तक खिलाड़ी बिना चोटिल हुए खेलते रहे उसके लिए जरूरी है उनका पूरी तरह से फिट रहना। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली व रवींद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है। गौरतलब है कि इन तीनों की अहमियत काफी ज्यादा है और विश्व कप से पहले इनका फिट रहना जरूरी है।

अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है बड़ा मौका

Team India
Team India

आईपीएल 16 कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रहा। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक रहे अर्जुन तेंदुलकर। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से अपना डेब्यू किया। गौरतलब है कि वह लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी के साथ बने हुए थे और इस साल उनकी मेहनत और लगन का भी इनाम मिला। इस ऑलराउंडर ने अपने पहले सीजन में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। घरेलू क्रिकेट में तो वह पहले से ही निरंतर अच्छा खेल रहे थे, इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से साबित कर दिया कि वह आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) के उभरते सितारों में से एक होंगे। ऐसी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऐसी हो सकती है संभावित टीम

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित टीम की अगर बात करें तो रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल के हाथों में टीम इंडिया (Team India) की कमान हो सकती है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। साथ ही इस स्क्वॉड में अधिकांशत: वही खिलाड़ी होंगे जो एशिया कप 2023 के लिए टीम में शामिल किए गए थे। उसके अतिरिक्त कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जिनको पहली बार वनडे खेलते हुए देखा जा सकता है, यानि उनका डेब्यू होता हुआ नजर आ सकता है। इस श्रंखला में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, आइए एक नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

Team India
Team India

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

 

‘उसे बल्लेबाजी नहीं आती…’, भारत के पूर्व कोच ने सूर्यकुमार यादव की कर दी बेइज्जती, बैटिंग पर उठाए सवाल