Posted inक्रिकेट

Team India के इस खिलाड़ी के करियर पर लगा फुलस्टॉप, जल्द कर सकते है संन्यास का ऐलान

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है। एक पल को खिलाड़ियों को Team India की तरफ से खेलने का मौका मिल भी जाता है लेकिन टीम में बरकरार रहना ये खुद में एक बड़ी बात होती है। जैसा कि टीम में लगातार खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया जाता है। तो वहीं कई बार खराब फॉर्म के चलते प्लेयर्स को टीम से बाहर बैठना पड़ता है। ऐसा ही Team India का एक खिलाड़ी IPL के बीच में कभी भी संन्यास लेने का मन बना सकता है, क्योंकि इस खिलाड़ी का करियर ठप्प होने के कागार पर है। आइये जानते है इस खिलाड़ी के बारे में।

Team India के खिलाड़ी Ishant Sharma ले सकते है संन्यास

दरअसल Team India के एक खिलाड़ी के लिए लगभग सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी को BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी IPL के बीच में टीम इंडिया से संन्यास लेने का ऐलान कर सकता है। हालांकि इस फैसले से हर किसी को हैरानी नहीं होगी।

बता दें ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ही हैं। जिन्हें काफी टाइम से टीम इंडिया और IPL में मौका नहीं दिया गया। जिसके बाद उनका करियर खतरे में नजर आ रहा है। वहीं ईशांत ने आईपीएल में अबतक 93 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.11 की इकॉनमी से 72 विकेट झटके हैं।

करियर पर मंडरा रहा है खतरा

बता दें Team India अब मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों को टीम में मौका देना चाहती है। इसके अलावा चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव भारतीय टीम मैनेजमेंट के फेवरेट बन चुके हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सभी गेंदबाज इस समय बेहतरहीन परफॉर्मेंस दिखा रहे है। वहीं अब ईशांत शर्मा को सेलेक्टर्स लगातार नजरअंदाज कर रहे है, जिसके बाद जल्द ही इशांत संन्यास लेने का ऐलान कर सकते है।

काफी समय से चल रहे है फ्लॉप

वहीं सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले काफी समय से फ्लॉप हो रहे है। उनकी गेंदबाजी में अब वो बात नहीं दिखाई देती है जिसके लिए इशांत जाने जाते थे। वहीं ईशांत शर्मा आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट में नजर आए थे। हालांकि उस मैच में भी वे एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे।

इसेक बाद अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे पर ईशांत शर्मा की करियर की उल्टी गिनती पहले ही शुरू हो चुकी थी, जब उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही झटके। इस मैच के बाद ईशांत को टीम इंडिया ने मौका देना बंद कर दिया।

Exit mobile version