Team India : एसीसी अन्डर-19 एशिया कप 2023 (ACC U-19 Asia Cup 2023) के पांचवें मैच में भारत अन्डर-19 और पाकिस्तान की अन्डर-19 (IND U19 vs PAK U19) के बीच मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से मध्यक्रम के एक बल्लेबाज ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम इंडिया को 259 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पँहुचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Team India के इस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी
एसीसी अन्डर-19 एशिया कप 2023 (ACC U-19 Asia Cup 2023) में भारत अन्डर-19 और पाकिस्तान अन्डर-19 (IND U19 vs PAK U19) के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया (Team India) के एक बल्लेबाज ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पँहुचने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम जिस बल्लेबाज के बारें में बात कर रहे है,उनका नाम सचिन दास (Sachin Dhas) है। जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में 42 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की शानदार पारी खेली है। इस दौरान इनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले,अंतिम समय में तेजी से रन बनाने पर फैंस इनकी खूब प्रशंसा कर रहे है।
टीम इंडिया ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
भारत अन्डर-19 और पाकिस्तान अन्डर-19 (IND U19 vs PAK U19) के बीच खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने आदर्श सिंह की 81 गेंदों में 62 रन और कप्तान उदय शरण के 98 गेंदों में 60 रन तथा अंत समय में सचिन दास की 42 गेंदों में 58 रनों की तेज तर्रार पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद जीशान को सर्वाधिक 4 विकेट मिले तथा आमिर हसन और उबेद शाह को 2-2 विकेट हाथ लगी।
इस मैच को जीतने के लिए भारत (Team India) को 259 रनों के कुल योग का बचाव करना है,तथा पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को हासिल करके लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल करना चाहेगी। आपको बताया दें दोनों ही टीमों को पहले मुकाबले में जीत मिली थी। जहां भारत-19 की टीम ने अफगानिस्तान को हराया था तो वही पाकिस्तान की टीम ने नेपाल को पराजित किया था।