भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है लेकिन टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी भी है,जो बड़ी तमों के सामने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाता है और छोटी टीमों के सामने खूब रन बरसाता है। उसके बाद भी भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने उसे विश्व कप 2023 के दल का हिस्सा बनाया हुआ है,यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए विलेन बन सकता है। कुछ फैंस इस खिलाड़ी की तुलना पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से कर रहे है।
फ्लॉप होने बाद भी Team India में मिल रही है जगह

टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात हम कर रहे है,वह खिलाड़ी लगातार फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 15 सदस्यी दल में जगह बनाने में कामयाब रहा। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) है। सूर्यकुमार यादव टी20 में दुनियाँ के सबसे बड़े बल्लेबाज माने जा रहे है लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। जब कोई छोटी टीम सामने हो तो उनके बल्ले से रन निकलते है जबकि बड़ी टीम के सामने इनका बाल खामोश रहता है। एशिया कप 2023 के दौरान मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए और सस्ते में आउट हो गए थे।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहले 2 वनडे मैचों में लगातार 2 अर्धशतक लगाए,जबकि अंतिम मैच में वह जल्दी आउट होकर चले गए। पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया अपने पूरे टीम के साथ नहीं खेल रही थी उसमे सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला लेकिन जब टीम अपने मजूब एकादश के साथ उतरी तो सूर्यकुमार जल्दी आउट हो गए। यही नहीं इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया से खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज की तीनों पारियों में शून्य पर आउट हुए।
यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 से बाहर किए जाने पर भड़के युजवेंद्र चहल, अब BCCI से कर दी ऐसी अपील
बेहद साधारण है वनडे के आँकड़े

टी20 में अपनी बल्लेबाजी क्षमता से दुनियाँ में अपने नाम का डंका बजने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के वनडे क्रिकेट में आँकड़े बहुत साधारण रहे है। 30 मैचों की 28 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.79 की औसत से 667 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से केवल 4 बार अर्धशतकीय पारी निकली है,जिनमे से 2 बार तो उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के के दौरान बनाए है। यदि टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जितना है तो ऐसे में सूर्यकुमार यादव का बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी है।