Posted inक्रिकेट

पार्टी और दारू ने बर्बाद कर दिया टैलेंटेड खिलाड़ी का करियर, जिसके आगे गिल-ईशान जैसे 10 खिलाड़ी भी हैं कम

Team India Player'S Career Got Ruined Because Of Too Much Partying
Team India player's career got ruined because of too much partying

Team India: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां अपने करियर बनाने से भी ज्यादा मुश्किल काम उसे बरकरार रखना होता है, क्योंकि कई खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में मौका तो हासिल कर लेते हैं लेकिन उसके बाद कुछ ही सालों में वह अपनी खराब लत और बुरी आदतों के कारण बाहर हो जाते हैं.

भारत (Team India) के एक ऐसे ही होनहार खिलाड़ी की हम बात करने जा रहे हैं, जिसकी कभी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों से तुलना की जाती थी, लेकिन आज यह खिलाड़ी अपनी खराब लत के कारण गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर है, जो धीरे-धीरे क्रिकेट से कोसो दूर हो रहे हैं और अब इनके लिए मौका मिल पाना काफी मुश्किल दिख रहा है.

Team India: पार्टी और दारू ने बर्बाद किया करियर

इंसान चाहे कोई भी हो, शराब की लत उसे बर्बाद कर ही देती है। पृथ्वी शॉ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल के कारण जिस तरह पूरी दुनिया में नाम कमाया, वह अपने नाम को बरकरार नहीं रख पाए। 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने वाले पृथ्वी शाँ 19 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे। इस उम्र में बहुत लोग मां-बाप के पैसों पर पलते हैं

लेकिन पृथ्वी शॉ ने सफलता की ऊंचाइयों पर चढ़ना शुरू कर दिया था और माना जाता था कि आने वाले समय में इस खिलाड़ी का भविष्य काफी ज्यादा सुनहरा होने वाला है, लेकिन किसे पता था कि शराब और पार्टियों की लत इन्हें इस कदर जकर लेगी कि वह अपने क्रिकेट को ही पीछे छोड़ देंगे। आज नतीजा यह है कि पृथ्वी शॉ अपने इन्हीं बुरी लत के कारण टीम इंडिया से तो बाहर हुए ही है, साथ ही साथ आईपीएल और उनकी घरेलू टीम ने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

गिल- इशान जैसे 10 खिलाड़ी भी पड़ जाते कम

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में 79 मैच में 1892 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जो अगर अपने क्रिकेट पर ध्यान देते तो आज शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भी उनके सामने पानी कम चाय नजर आते. क्योंकि इस खिलाड़ी के अंदर बड़े से बड़े कारनामे करने की काबिलियत नजर आ रही थी जिन्हें भारत (Team India) का भविष्य भी माना जाता था लेकिन अपनी बुरी लत के कारण उन्होंने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली.

नहीं हो पा रही टीम इंडिया में वापसी

साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर पृथ्वी ने अपना आखिरी मुकाबला खेला था, उसके बाद से ही वह टीम इंडिया (Team India) में मौका पाने का इंतजार कर रहे हैं. लगातार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खेलने के बावजूद भी अभी तक बीसीसीआई ने उन्हें दोबारा से टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं दिया है और अब धीरे-धीरे तो इस खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट से भी पत्ता कट चुका है.

Read Also: गौतम गंभीर से छिनेगी कुर्सी! IPL 2025 का ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

Exit mobile version