भारत (Team India) ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज में खेले अपने सभी 9 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को एक – एक करके पटखनी देकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अब रोहित एंड कंपनी का सामना पहले सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड से होना है। आईसीसी टूर्नामेंट में कीवी टीम के खिलाफ भारत (Team India) का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस बार काफी सावधानी से प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेंगे।
रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में करेंगे यह बड़े बदलाव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने वर्ल्ड कप 2023 में प्लेइंग इलेवन में कम से कम बदलाव करने की कोशिश की है। हालांकि, परिस्थितियों और इंजरी के कारण कुछ मौकों पर टीम इंडिया (Team India) की अंतिम एकादश में बदलाव देखने को मिले हैं। ऐसे में संभावना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ महामुकाबले में नीली जर्सी वाली टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
दरअसल, नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में वे सेमीफाइनल से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा सुर्ककुमार यादव भी अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए ऐसे में उनकी भी आगामी मुकाबले से छुट्टी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी होगी Team India की प्लेइंग XI

पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, जहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। ऐसे में मोहम्मद सिराज के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका मिल सकता है, जो तेज गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं। वही सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
बल्लेबाज: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत शुभमन गिल ही करेंगे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह भी फिक्स है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। इसके बाद पांचवें और छठे नंबर केएल राहुल और ईशान किशन में से कोई उतर सकता है।
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया (Team India) का यह डिपार्टमेंट काफी कमजोर नजर आ रहा है। हालांकि, रविंद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरुर होंगे, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों टीम की जीत में योगदान देने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर से भी हरफनमौला प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
गेंदबाजी: मोहम्मद सिराज की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के ऊपर तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने की जिम्मेदारी होगी। इसमें उन्हें शार्दुल ठाकुर का साथ मिलेगा। स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें, तो एक बार फिर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी एक साथ मैदान पर नजर आ सकती है।
Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना