Team India: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। यहां उन्हें तीन टी20. तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगले साल वह एक और आईसीसी टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की, जिसका 3 जून को आगाज होगा। टीम इंडिया (Team India) ने इसके लिए अभी से कमर कस ली है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन की सूरत साफ कर दी है।
इस धाकड़ के हाथों में होगी टीम की कमान
भारत को पिछले महीने आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसी के साथ उनका आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार और बढ़ गया। उनके पास अब अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का बेहतरीन मौका होगा। टीम इंडिया (Team India) की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हो सकती है। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम का वनडे विश्व कप में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था।
यह भी पढ़ें: WPL 2024 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बारिश, हैसियत से ज्यादा मिले करोड़ों रूपये
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसी होगी Team India की अंतिम-11
टीम इंडिया (Team India) का अब अगला मिशन अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 होगा। रोहित शर्मा एक बार फिर टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम में सीनियर खिलाड़ियों के तौर पर विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं। साथ ही शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, रिंकू सिंह व रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आइए एक नजर डालें इस टूर्नामेंट में भारत की प्लेइंग इलेवन पर और देखें कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे।
बल्लेबाजी: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से रोहित शर्मा व शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पाचवें नंबर पर ईशान किशन उतर सकते हैं।
ऑलराउंडर: टीम में हार्दिक पांड्या व रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
गेंदबाजी: गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज पर हो सकती है। वहीं रवि बिश्नोई टीम में दूसरे स्पिनर के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज व रवि बिश्नोई।