Team India: टीम इंडिया (Team India) इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी,इसके अंतर्गत टीम इंडिया को 3-3 टी20 और ओडीआई मैच खेलने है। जबकि अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज होगी। जब भी दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे के साथ टेस्ट सीरीज खेलती है,क्रिकेट फैंस सीरीज का पूरा लुत्फ लेते है। इस साल के अंत में और टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका एक-दूसरे से तीनों फॉर्मैट में सीरीज खेलती हुई नजर आएंगी। इनमे टेस्ट सीरीज बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है,क्योंकि टीम इंडिया ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नही जीत पाई है। ऐसे में टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में स्क्वाड कैसी हो सकती है,इस पर हम आगे विस्तार से चर्चा करने वाले है।
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी और दूसरा महत्वपूर्ण कारण टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को जीतकर दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का गौरव भी हासिल करना चाहेगी। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024 के बीच खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का टीम प्रबंधन एक मजबूत दल दक्षिण अफ्रीका भेजना चाहेगी। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की अगुवाई कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर सककते है साथ ही टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वापसी हो सकती है। वही टीम इंडिया के स्क्वाड से विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की छुट्टी हो सकती है। टीम इंडिया की स्क्वाड में टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है,जो चोट के चलते टीम इंडिया की स्क्वाड से बाहर चल रहे थे। आइए देखते टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड क्या है?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा(कप्तान),यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,अजिंक्य रहाणे,केएल राहुल,ईशान किशन,हार्दिक पंड्या,रविंद्र जडेजा,अक्षर पटेल,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज,शार्दूल ठाकुर,आर अश्विन