15-Member Team India Announced For The Series Against England, Pant-Ishant Returned
15-member Team India announced for the series against England, Pant-Ishant returned

Team India: टीम इंडियाइस समय एशिया कप 2023 के दौरान श्रीलंका में हैं और इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद ही भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, फिर एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 को भी होस्ट करना है। इसके बाद भी भारतीय टीम (Team India) का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी है। पहले तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज और उसके बाद साउथ अफ्रीका का दौरा। इस दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड की मेजबानी करनी होगी। जिसका पूरा शेड्यूल तो अभी तक नहीं आया है, लेकिन इसकी टेस्ट सीरीज को लेकर तारीख तय हो चुकी है।

इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) की टीमें जब-जब आमने-सामने होती हैं। तब-तब क्रिकेट का रोमांस सातवें आसमान पर चला जाता है। पिछली बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। उस दौरान यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर आकर रुक गई थी। लेकिन इस बार भारतीय धरती पर अंग्रेजों का स्वागत होने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की तैयारी भी पुख्ता होनी चाहिए। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस सीरीज के लिए भारत कि टीम को लेकर कोई भी स्टेटमेंट नहीं आई है, लेकिन संभावित टीम जारी कर दी गई है।

ऋषभ पंत की हो रही है वापसी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

आपको बताते चलें कि इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा जनवरी और फरवरी 2024 में करने वाली है, इस दौरान अंग्रेज टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं। इस सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा और इसका अंत 11 मार्च को होगा। सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा, दूसरा मैच 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच होगा, तो वहीं तीसरा मैच 15 फरवरी से लेकर 19 फरवरी के दौरान खेला जाएगा, चौथा मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच, तो वहीं पांचवा और आखिरी मैच 7 मार्च से 11 मार्च के दौरान खेला जाना है। इस सीरीज में भारत की ओर से खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी भी तय मानी जा रही है।

दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब पूरी तरीके से रिकवर कर चुके हैं। हालांकि फिटनेस टेस्ट में अभी तक पास नहीं होने के कारण उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दिया जा रहा है। लेकिन वह नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं और बड़े-बड़े हिट्स भी लगा रहे हैं। इसी के साथ वह भारतीय टीम में आने के लिए पूरी तरीके से फिट भी होने वाले हैं और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वह तैयार भी हैं। पिछली सीरीज में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की धरती पर कई शतक भी जड़े थे और भारत की नैया पार लगाई थी।

इस बार भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से इसी तरीके के कारनामे की उम्मीद जताई जा रही है। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए 66 टी20 मैचों में उन्होंने 987 रन बनाए हैं। इसके अलावा 30 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 865 रन बनाए हैं। लेकिन ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच में बतौर मिडिल ऑर्डर खेलते हुए भी 33 टेस्ट मुकाबलों में 2271 रन बनाए हैं, विकेटकीपर होने के नाते उन्होंने इस दौरान विकेट के पीछे खड़े होकर 14 स्टंप्स और 119 कैच भी लपके हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम पांच शतक तथा 11 अर्धशतक भी हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को ऋषभ पंत से उम्मीदें दोगुनी हो जाती है।

इशांत शर्मा की भी होगी वापसी

Ishant Sharma
Ishant Sharma

गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) में चोट से रिकवर होकर जसप्रीत बुमराह ने वापसी कर ली है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन को देखते हुए घातक तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की भी भारतीय टीम (Team India) में वापसी होना संभव है। 6 फीट 5 इंच कद के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ काफी मजबूत रहा है। वहीं क्रिकेट करियर की बात करें तो 105 टेस्ट मैचों में उन्होंने 311 विकेट लिए हैं। इसके अलावा एक टेस्ट मैच में उन्होंने 10 विकेट तथा 11 टेस्ट मैचों में उन्होंने पांच विकेट भी लिए हैं। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए यह आंकड़े किसी भी बॉलर के लिए काफी है।

शुरू में बताया यह भी जा रहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम में कई अन्य परिवर्तन भी किए जा सकते हैं। जैसे रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया भी जा सकता है, लेकिन अब खबर यही है कि इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ही भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले हैं। उनके साथ-साथ टीम इंडिया (Team India) में आईपीएल 2023 के स्टार प्लेयर यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भी इस सीरीज में भारत के लिए लोहा लेते हुए नजर आने वाले हैं। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के लिहाज से भी काफी ज्यादा जरूरी है। भारत इस सीरीज पर कब्जा कर आईसीसी के इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से अपना परचम लहराना चाहेगी। जिसको लेकर संभावित टीम जारी भी हो चुकी है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम

Team India Man
Team India Man

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा।

 

इसे भी पढ़ें:-

टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों ने फैलाई गंदी राजनीति, वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने गए 6 गुजराती

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर-संजू समेत 4 दिग्गज बाहर, चहल-तिलक की चमकी किस्मत