केएल राहुल की हुई छुट्टी, तो सरफराज खान को मिल मौका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
केएल राहुल की हुई छुट्टी, तो सरफराज खान को मिल मौका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दोनों चक्रों में काफी बेहतरीन रहा। हालांकि, दोनों बार उन्हें फाइनल में हार झेलनी पड़ी। साल 2021 में उन्हें न्यूज़ीलैंड ने धुल चटाई, जबकि इस साल ऑस्ट्रेलिया ने ख़िताब अपने नाम किया।

भारत ने डब्ल्यूटीसी के इस चक्र की शुरुआत भी काफी अच्छी की है। उन्होंने पहले दोनों टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को हराया है। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 25 के चक्र में भारत का अगला मिशन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा, जहां वे दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। इसके अलवा उन्हें दक्षिण अफ्रीका के एक पुराना हिसाब भी चुकता करना है।

रोहित शर्मा करेंगे अगुवाई

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) इससे पहले साल 2021 – 22 में भी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी, जहां उन्होंने तीन टेस्ट और इतने ही एकदिसवीय मुकाबलों की सीरीज खेली। उस समय टीम इंडिया की अगुवाई विराट कोहली के हाथों में थी। इस टेस्ट सीरीज में भारत को 1 – 2 से हार झेलनी पड़ी थी। पहला मुकाबला 113 रन से जीतने के बाद मेजबानों ने जबरदस्त वापसी की और अगले दोनों मैच उन्होंने 7 – 7 विकेट से जीते।

आपको बता दें कि इसी सीरीज के बाद विराट ने टेस्ट प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी थी। मगर इस बार टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। और वे पिछली श्रृंखला की हार का हिसाब चुकता करने के लिए काफी बेक़रार होंगे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उतारा हेलमेट, हवा में बल्ला लहराकर चूमा बल्ला, फिर फैंस के सजदे में झुकाया सिर, शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने इस अंदाज में मनाया जश्न

Team India के स्क्वाड में होंगे युवा खिलाड़ी

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

टीम इंडिया (Team India) इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। इसी क्रम में आए दिन नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलता है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी हमें कुछ नए चेहरे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं। इनमें से एक प्रमुख नाम सरफराज खान है, जो पिछले लम्बे समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

25 साल के सरफराज ने अब तक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 74.14 की बेहतरीन औसत से 3559 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 9 अर्धशतक निकले। इसके लिए लिस्ट ए प्रारूप की बात करें, तो यहां भी उनका प्रदर्शन अच्छा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31 मुकाबलों की 22 पारियों में 35.86 की औसत से 538 रन बनाए हैं।

केएल राहुल को मिलेगा ब्रेक

Kl Rahul
Kl Rahul

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल को दक्षिण अफ्रीका दौरे से ब्रेक दिया जा सकता है। उन्हें अगले कुछ दिनों में ढेर सारा क्रिकेट खेलना है। ऐसे में हाल ही में चोट से उबरे केएल राहुल को टीम मैनेजमेंट फिर से चोटिल नहीं करना चाहेगी, क्योंकि अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।

केएल राहुल के आराम देने से ईशान किशन की टीम में जगह पक्की हो जाएगी। ईशान विकेटकीपिंग में अच्छे हैं। साथ ही अभी तक रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में मौका मिलने पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच होगी टक्कर

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया (Team India) को दो बेहतरीन ओपनर मिले हैं। इन दोनों ही युवा बल्लेबाजों ने अब तक मिले मौकों को अच्छी तरह भुनाया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा यह तय करना टीम मैनजमेंट और खुद रोहित के लिए काफी मुश्किल होगा।

जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। इस दौरना उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने 2 मुकाबलों की 3 पारियों में 88.67 की औसत से 266 रन बनाए। इसमें एक शतकीय और और एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। वहीं, गिल की बात करें, तो उन्होंने 18 मैचों में 2 शतकों और 4 अर्धशतकों की मदद से 966 रन बनाए हैं।

कई खिलाड़ियों की होगी वापसी

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कई खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में लम्बे समय के बाद वापसी होने की संभावना है। जसप्रीत बुमराह इंजरी से वापसी के बाद सिर्फ अभी तक सिर्फ टी20 और वनडे प्रारूप खेले हैं, लेकिन अब वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लाल गेंद से कहर बरपाते नजर आ सकते हैं।

बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। कृष्णा भी पिछले साल गंभीर रूप से चोटिल हो थे। उन्होंने भी बुमराह के साथ हाल ही में आयरलैंड दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। इन दोनों तेज गेंदबाजों की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण पहले से कहीं ज्यादा घातक नजर आ रहा है।

ऐस हो सकती है Team India का स्क्वाड

India Squad For Icc World Test Championship Final 2023

कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा मिडिल आर्डर में विराट कोहली, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी होंगे। हालांकि, ईशान को जरुरत पड़ने पर ओपनिंग के विकल्प के रूप में भी आजमाया जा सकता है।

आलराउंडर्स की बात करें तो रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को यह मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाजी का दारोमदार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी के ऊपर होगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर Team India का संभावित टेस्ट स्क्वाड

Wtc Final 2023: Rohit Sharma-Led India Vs Pat Cummins-Led Australia In Icc World Test Championship, Playing Xi, Squad, Venue, Dates, Timing, Live Streaming, Pitch, Weather, India New Cricket Jersey

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही संजू सैमसन ने तिरंगे से की गद्दारी, भारत को छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट

यह भी पढ़ें: रिजर्व-डे से लेकर प्राइज़ मनी…, सेमीफाइनल में कितने अंकों पर होगी एंट्री, जानिए वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी सभी जानकारी