15-Member Indian Team Could Be Like This For The Test Series Against England
15-member Indian team could be like this for the test series against England

टीम इंडिया (Team India) का आगामी कार्यक्रम बेहद व्यस्त है। वे फ़िलहाल क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रहे हैं। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के बाद नीली जर्सी वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की मेजबानी भी खेलनी है।

इतना ही नहीं इसके बाद उन्हें दिसंबर में ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। स्वदेश लौट कर उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद भी रोहित एंड कंपनी को ब्रेक नहीं मिलेगा। उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है।

बेहद अहम है इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज

Team India
Team India

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए यह श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण है। इससे पहले दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2021 में खेली गयी थी, जब भारत, इंग्लैंड के दौरे पर गया था। पांच मैचों की उस टेस्ट सीरीज के शुरूआती चार में से 2 मुकाबले भारत ने जीते थे, जबकि एक मैच मेजबान इंग्लैंड ने जीता और एक ड्रॉ रहा। हालांकि, इंग्लैंड में कोरोना संकट के चलते इस सीरीज का आखिरी मैच अगले साल यानी 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसे इंग्लैंड ने जीता था और यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी।

हिटमैन को मिलेगा ब्रेक

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी 36 साल के हैं। ऐसे में लगातार क्रिकेट खेलने के बाद उन्हें ब्रेक की जरुरत होगी। रोहित के स्थान पर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति अनुभवी स्पिनर रविचंद्र अश्विन को को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंप सकते हैं।

अश्विन रहाणे को भले ही पिछले कुछ समय में वाइट बॉल फॉर्मेट से दूर रखा गया है। मगर टेस्ट क्रिकेट में लगातार टीम (Team India) का हिस्सा हैं और अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। ऐसे में रोहित को कप्तानी से आराम देकर अश्विन को टीम की अगुवाई दी जा सकती है।

इन खिलाड़ियों को किया जाएगा ड्रॉप

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चेतेश्वर पुजारा और मुकेश कुमार की भी छुट्टी हो सकती है। इन खिलाड़ियों को अलग – अलग कारणों से टीम (Team India) से ड्रॉप किया जा सकता है। पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ही स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। वेस्टइंडीज दौरे पर उनका चयन नहीं किया गया था।

वहीं, अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में शामिल किया गया था, जहां उनके प्रदर्शन औसत रहा। मगर टीम में उनकी जगह लेने वाले कई युवा खिलाड़ी आ गए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। ऐसे में रहाणे अब भारतीय स्क्वाड में फिट नहीं बैठ रहे और उन्हें भी ड्रॉप किया जा सकता है।

इसके अलावा मुकेश कुमार को चोटिल जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया। उम्मीद थी कि वो इन मौकों का फायदा उठाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनका प्रदर्शन बेहद औसत रहा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 1 टेस्ट मैच में 2 विकेट, 3 वनडे मुकाबलों में 4 विकेट और 5 टी20 इंटरनेशनल में 3 विकेट हासिल किए हैं। यह आंकड़े टीम में जगह बनाने के लिए काफी नहीं हैं।

धाकड़ खिलाड़ियों की होगी वापसी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

पिछले लम्बे समय से बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इंग्लैंड के खिलाफ इस घरेलू टेस्ट सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। ऋषभ की वापसी से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब से वे लगातार खुद को मैच फिट करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

साथ ही अक्षर पटेल एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वे बल्लेबाजी के दौरान हाथ और जांघ में पट्टी बंधे नजर आए। इसके बाद अक्षर एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए थे। मगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अभी कुछ समय और तब तक उनके मैच फिट होने की उम्मीद है।

ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड

Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारत के पास ऋषभ पंत, ईशान किशन और केएल राहुल के रूप में तीन विकल्प होंगे।

ऑलराउंडर्स के रूप में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। चूंकि यह सीरीज भारत में खेली जा रही है, जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है, इसलिए कुलदीप यादव के रूप में एक फुलटाइम स्पिनर को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। वहीं, तेज गेंदबाजी का दारोमदार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर के ऊपर होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकता है Team India का स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें: “उसे हलके में मत लेना…” इस भारतीय बल्लेबाज़ से खौफ खाता है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से पहले दी अपनी टीम को सलाह

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पास एक-दो नहीं 3-3 हैं सचिन तेंदुलकर, अगर रोहित-द्रविड़ देते रहे मौका, तो वर्ल्ड क्रिकेट पर करेंगे राज