Team India Announced For Odi Series Against South Africa Rohit Sharma-Virat Kohli Out Hardik Pandya Captain

Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेलने उतरेगी। बता दें कि इसके बाद वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके ठीक बाद उनका विदेशी दौरा शुरु हो जाएगा और वह साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को यहां तीन टी20, तीन वनडे न दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड कैसा हो सकता है, और किन खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जा सकता है, आइए एक नजर डालते हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे पर कुछ ऐसा होगा कार्यक्रम

Ind Vs Sa Series 2023
Ind Vs Sa Series 2023

टीम इंडिया (Team India) 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर में तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इस दौरे कि लिए कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। पहले ये दोनों ही टीमें टी20 सीरीज खेलने उतरेगी जिसका पहला मुकाबला 10 दिसंबर को, दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को व तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद इन दोनों का आमना-सामना तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में होगा। पहला वनडे 17 दिसंबर को, दूसरा वनडे 19 दिसंबर को व तीसरा एवं आखिरी वनडे मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा। आखिर में इन दोनों टीमों की टक्कर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में होगी। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक खेला जाएगा।

पिछली बार जब दोनों भिड़ी थी तब टीम इंडिया का था दबदबा

Team India South Africa
Team India South Africa

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें इससे पहले साल 2022 में एक दूसरे के आमने-सामने थी। पहले दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। पहले मैच को टीम इंडिया (Team India) ने 8 विकेट से जीता था। दूसरे मैच में एक बार फिर भारत ने 16 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। आखिरी मैच में भले ही अफ्रीकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही मगर उन्हें सीरीज 2-1 सें गंवाना पड़ा था। बता दें कि इसके बाद दोनों ही टीमें तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेलने उतरी थी। पहला वनडे साउथ अफ्रीका ने 9 रन से जीत लिया। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) ने अगले मैच में वापसी करते हुए 7 विकेट से मैच जीतकर श्रंखला बराबर कर दिया। तीसरे व निर्णायक मैच में एक बार फिर भारतीय टीम ने बाजी मारते हुए 7 विकेट से मैच और 2-1 से सीरीज अपने झोली में डाल लिया।

हार्दिक पांड्या के हाथों में हो सकती है टीम की कमान

Hardik Pandya
Hardik Pandya

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ दिसंबर में द्विपक्षीय सीरीज खेलने जाएगी। इस सीरीज को गांधी-मंडेला सीरीज के नाम से जाना जाता है। वर्षों से दोनों खेमाओं के बीच यह परंपरा रही है। दोनों एक से बढ़कर एक टीम है। ऐसे में मुकाबला कड़ी टक्कर का देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो उनकी तरफ से कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में हो सकती है। दरअसल टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दे सकती है।

रोहित-विराट को आराम दिया जा सकता है

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। बता दें कि इसकी मेजबानी भारत ही करने जा रहा है। तमाम भारतीय फैंस की निगाहें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर होगी कि वह ट्रॉफी जीते और देश का नाम रौशन करे। बता दें कि इसके बाद इस टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए रवाना होना है। हालांकि इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है।

ऐसी होगी Team India की संभावित टीम

Team India
Team India

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को पहला वनडे खेला जाएगा। इंडियन टीम (Indian Team) की अगर बात करें तो कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिए जाने की पूरी-पूरी संभावना है। वहीं टीम में यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। इसके अलावा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों जैसे दीपक चाहर को भी शामिल किया जा सकता है। आइए एक नजर डालें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड के ऊपर और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

 

VIDEO: मुंह पर कपड़ा, हाथों को बांधा.. कपिल देव को गुंडों ने किया किडनैप, गंभीर ने वीडियो किया वायरल