Team India: भारतीय टीम के सामने इस वक्त आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की चुनौती होगी। बता दें कि इसके बाद भी टीम इंडिया (Team India) का बेहद व्यस्त शेड्युल रहने वाला है। वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद वह साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। वहीं घरेलू सीरीज की अगर बात करें तो अगले साल जनवरी में अफगानिस्तान की टीम टी20 मैचों की श्रंखला खेलने आएगी। वहीं इंग्लैंड के साथ भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम क्या रह सकती है, आइए एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड सीरीज में कुछ ऐसा रहने वाला है कार्यक्रम

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ अगले साल 2014 में जनवरी महीने से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में दोनों ही टीमें 2 फरवरी से लेकर 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में खेलेगी। तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से 19 फरवरी तक खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से 27 फरवरी तक रांची में खेला जाएगा। वहीं पाचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से लेकर 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: क्रिकेट का मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, देखते ही देखते एक दूसरे की जान लेने पर उतरे खिलाड़ी
पिछले दौरे पर ऐसा रहा था लेखा-जोखा

भारत और इंग्लैंड की टीमें इस समय क्रिकेट जगत में टेस्ट क्रिकेट की दो दिग्गज टीमों में से एक हैं। ऐसे में इन दोनों टीमों की आपस में भिड़ंत होगी तो एक बेहद धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होगी। बता दें कि इन दोनों के बीच अगले साल 2024 में 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला खेली जाएगी। बता दें कि इन दोनों की आखिरी बार आमना-सामना 2021-22 में हुआ था। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, वहीं दूसरा टेस्ट टीम इंडिया (Team India) ने जीता था। इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में बाजी मारी थी। चौथे टेस्ट में भारत ने एक बार फिर पलटवार किया और मुकाबला जीता। वहीं पाचवां टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और श्रंखला को 2-2 से बराबर कर दिया।
जसप्रीत बुमराह के हाथों में हो सकती है टीम इंडिया की कमान

भारतीय टीम के सामने अगले साल इंग्लैंड की चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत इस द्विपक्षीय श्रंखला की मेजबानी करेगा। 2021-22 के बाद दोनों के बीच यह पहली श्रंखला होगी। बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में हो सकती है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल आखिरी टेस्ट में कप्तानी की थी। वहीं साल आयरलैंड दौरे पर बुमराह के हाथों में ही टीम इंडिया (Team India) की कमान थी। ऐसे में अगले साल एक बार फिर उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
रोहित-विराट समेत इन्हें मिल सकता है आराम

इस साल टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेना है। रोहित शर्मा, विराट कोहली से सजी इस टीम से भारतीय फैंस को यह आस होगी कि वह बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाएं और देश का नाम रौशन करें। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट के बाद टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स इन दोनों खिलाड़ियों के वर्कलोड को कम करने को देख सकती है। गौरतलब है कि ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से निरंतर टीम की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं। ऐसे में इन दोनों के साथ-साथ रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल होने वाले टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका

टीम इंडिया (Team India) साल 2024 में 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह कुछ युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने निरंतर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनमें से कुछ नाम यशस्वी जयसवाल, मयंक अग्रवाल का शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल टेस्ट श्रंखला में ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
इंग्लैंड दौरे पर ऐसा होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड

अगले साल 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं टीम में मयंक अग्रवाल व वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हो सकती है। तो वहीं चोट के लंबे समय बाद ऋषभ पंत भी टीम में शामिल किए जा सकते हैं। उनके आने के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत हो जाएगी। इसके अलावा युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जयसवाल व शुभमन गिल को टीम में मौका दिया जा सकता है। आइए एक नजर डालें इंग्लैंड सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया पर और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जा सकता है।
बल्लेबाजी: इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल जब टीम इंडिया (Team India) पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी तो रन बनाने की जिम्मेदारी यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत पर हो सकती है।
ऑलराउंडर: टीम इंडिया (Team India) की तरफ से ऑलराउंडर की भूमिका में अक्षर पटेल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर व शार्दुल ठाकुर होंगे।
गेंदबाजी: इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजी का भार जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार के कंधों पर होगा।
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर।
अपने संन्यास की जोस बटलर ने फैंस को दी बड़ी खबर, बताया किस दिन खेलेंगे अपने करियर का अंतिम मैच