Team India Predicted Xi In Asia Cup 2023 Four All Rounders Two Wicket Keepers Included Ms Dhoni Given Special Role

Asia Cup 2023: अगस्त-सितंबर में भारतीय टीम एशिया कप खेलने उतरेगी। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सबसे ज्यादा लोगों को इंतजार होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबले की। ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो मुकाबले कांटे की टक्कर का होता है। अब ये दोनों ही टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। पिछले दिनों एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं आज टीम इंडिया के 15 सदस्यीय संभावित टीम की भी घोषणा कर दी गई।

लंबे विवादों के बाद होने जा रहा एशिया कप

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

भारत-पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। गौरतलब है कि BCCI और PCB के बीच चले लंबे विवादों के बाद इसे मंजूरी मिली। इस टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होगी। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 2023 वर्ल्ड कप में अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, जानिए वजह

धोनी को मिलेगी टीम इंडिया में खास जिम्मेदारी

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम जब खेलने जाएगी तो उनका मकसद इस टूर्नामेंट को जीतकर विश्व कप (World Cup 2023) की तैयारियों को पुख्ता करने का होगा। टीम मैनेजमेंट एशिया कप में ऐसी टीम बनाने को देखेगी जो विश्व कप में भी खेलें और बेहतर प्रदर्शन कर सके। साथ ही ऐसी संभावना है कि एशिया कप से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और कैप्टन कूल एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया जा सकता है। भारतीय खिलाड़ियों का उनसे बेहतर मार्गदर्शन और कोई नहीं कर सकता। बता दें कि इससे पहले 2021 टी20 विश्व कप में भी माही को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था।

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

पिछले दिनों एशिया कप के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है।  पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन आ चुकी है। कप्तानी का भार रोहित शर्मा के कंधों में पर होगा। ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के पास होगी। मध्यक्रम में विराट कोहली, केएल राहुल, संजू सैमसन पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे। आर अश्विन स्पिनर के तौर पर होंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज के पास होगी।

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, भारत से मजबूत दिख रहा पड़ोसियों का स्कॉड