भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। बता दें Team India के लिए इस टूर्नामेंट से पहले की सभी सीरीज काफी माइने रखती है। जहां 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 5 पांचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जो कि टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है।
दरअसल ऐसा भी कहा जा रहा है कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टॉप 3 बल्लेबाजों पावर प्ले में फ्लॉप नजर आए थे, इसके चलते ही Team India को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन तीन बल्लेबाजों के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिसका समाधान मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ जल्द-से-जल्द निकालते नजर आएंगे। आइये जानते है राहुल ने क्या कहा?
इन 3 बल्लेबाजों की बैटिंग से परेशान है Team India
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जिसके लिए सेलेक्टर्स इस टूर्नामेंट से पहले की सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मौका देंगे। बता दें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में Team India के मुख्य बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली पावर प्ले के समय कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए थे। जहां राहुल और कोहली को पावर प्ले में स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है।
इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बिना किसी का नाम लिए ये कहा है कि खिलाड़ियों को स्ट्राइक रेट बेहतर करने की जरूरत है। वहीं द्रविड़ ने कहा,
‘अगर बड़े स्कोर वाला मैच है तो बेशक आप चाहते हैं कि आपके खिलाड़ी स्ट्राइक रेट बरकरार रखें। अगर विकेट पर खेलना अधिक चुनौतीपूर्ण है तो उन्हें उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देनी होगी.’
IPL में अलग रहती है Team India की भूमिका
इसके साथ ही कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मानना है कि आईपीएल में टीम इंडिया की भूमिका अलग रहती है। उन्होंने कहा, ‘सामान्य रूप से आप टी20 में चाहते हैं कि लोग सकारात्मक होकर खेलें और ये खिलाड़ी ऐसा करते हैं। जैसा कि मैंने कहा कि उनकी भूमिका थोड़ी अलग हो सकती है। हम उन्हें काफी स्पष्टता देंगे कि उनकी भूमिका क्या है। मुझे भरोसा है कि शीर्ष तीन में कोई भी खिलाड़ी मैच की स्थिति के अनुसार अपनी भूमिका निभा पाएगा.’
खिलाड़ियों को मिलता रहेगा आराम
इसके साथ ही कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस बात को स्पष्ट किया कि रोहित की तरह सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी से हर सीरीज में खेलने की उम्मीद करना संभव नहीं है। इसके बाद जब द्रविड़ से ये पूछा गया कि क्या नियमित कप्तान को समय-समय पर आराम देना मुश्किल है? तो इसके जवाब में कोच ने कहा,
‘यह बिलकुल भी मुश्किल नहीं है। राहुल पहले भी कप्तानी कर चुका है, हम कई चीजों को लेकर स्पष्ट हैं। रोहित सभी फॉर्मेट में खेलने वाला खिलाड़ी है और उन सभी (सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों) से प्रत्येक सीरीज में उपलब्ध होने की उम्मीद करना अवास्तविक है।’
इसके साथ द्रविड़ ने आगे कहा, ‘हमें सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट रहें और उस समय अपने खेल के शीर्ष पर हों. हमें ब्रिटेन में पिछले साल का बचा हुआ टेस्ट मैच भी खेलना है और हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ टीम हो.’