Posted inक्रिकेट

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, सूर्या कप्तान, प्रियांश आर्य, आशुतोष शर्मा….

Team-India-Ready-For-Ind-Vs-Ban-T20-Series-Suryakumar Yadav Will Be The Captain

IND vs BAN: टीम इंडिया (Team India) अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करने जा रही है। इस दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर फैंस के बीच सबसे ज्यादा भारतीय टीम को लेकर हो रही है, इस बीच 15 सदस्यीय भारतीय टीम की एक सूची सामने आई है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यही टीम बांग्लादेश बनाम भारत (IND vs BAN) टी-20 सीरीज में खेलेगी। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को हाथों में होगी।

इसके अलावा बांग्लादेश बनाम भारत (IND vs BAN) टी-20 सीरीज कई युवा चेहरों को भी मौका दिया जाएगा, जो हाल ही में घरेलू और आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए हैं।

IND vs BAN सीरीज में शामिल होंगे ये युवा सितारे

बांग्लादेश बनाम भारत (IND vs BAN) टी-20 सीरीज के लिए टीम में यशस्वी जायसवाल, प्रियांश आर्य और आशुतोष शर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को जगह मिल सकती है, जो अपनी तूफानी पारियों से क्रिकेट की दुनिया में छा गए हैं।

इसके अलावा इस (IND vs BAN) टी-20 सीरीज के लिए टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर्स भी इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर ऋषभ पंत के कंधों पर रहेगी, जो वापसी के बाद शानदार फॉर्म में हैं।

IND vs BAN टी-20 सीरीज के लिए शिवम दुबे और हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाएंगे, जबकि गेंदबाजी विभाग में बुमराह और अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है, साथ ही युवा स्पिनर रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,4,4,4,4…, ऋषभ पंत के बल्ले से हिली CSK, पीली जर्सी देखते ही मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी सी गेंदों में कूटे 79 रन

आधिकारिक घोषणा जल्द

हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से बांग्लादेश बनाम भारत (IND vs BAN) टी-20 सीरीज के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।

बांग्लादेश बनाम भारत (IND vs BAN) टी-20 सीरीज के के लिए जहां कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, वहीं नए चेहरों को टीम में शामिल करके भारतीय क्रिकेट टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ का परीक्षण करना चाहती है।

IND vs BAN सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, प्रियांश आर्य, आशुतोष शर्मा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें-CSK में मिली जगह, पर सैलरी के नाम पर वैभव सूर्यवंशी के भाई को मिली सिर्फ इतनी रकम

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version